Champions Trophy Schedule 2025: बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत, इस दिन होगा पाकिस्तान से मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में अगले साल भारत अपना अभियान बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को शुरू करेगा। वहीं बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को होगा। 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। नॉकआउट मैच के लिए रिर्जव डे रखे गए हैं। भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगा। सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत ग्रुप ए में है।
अभिषेक त्रिपाठी, जागरण मेलबर्न। चैंपियंस ट्रॉफी में अगले साल भारत अपना अभियान बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को शुरू करेगा। वहीं, बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मुकाबला 23 फरवरी को होगा। ग्रुप चरण में भारत का अंतिम मैच न्यूजीलैंड से दो मार्च को होना है। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजे शुरू होंगे और दिन-रात्रि मैच होंगे।
आईसीसी जल्दी ही आधिकारिक कार्यक्रम जारी करेगा। हाल ही में आईसीसी की बैठक में तय किया गया था कि भारत और पाकिस्तान 2027 तक अपने सभी मुकाबले तटस्थ स्थान पर खेलेंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले दुबई या श्रीलंका में खेल सकता है। भारत अगर प्रतियोगिता के अंतिम चार में पहुंचने में सफल रहा तो उसे चार मार्च को सेमीफाइनल खेलना होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइल मैच नौ मार्च को खेला जाएगा।
दो ग्रुप में रहेंगी टीमें-
- ग्रुप ए भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
- ग्रुप बी अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित कार्यक्रम
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी, भारत बनाम बांग्लादेश, तटस्थ
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम द. अफ्रीका, कराची
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी, भारत बनाम पाकिस्तान, तटस्थ
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम द. अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान, लाहौर
1 मार्च, इंग्लैंड बनाम द. अफ्रीका, कराची
2 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, तटस्थ
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, तटस्थ
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च, फाइनल, तटस्थ/लाहौर
नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे
भारत नाकऑउट मुकाबले भी तटस्थ स्थान पर ही खेलेगा, जबकि अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंच सका तो ये मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। सभी नाकऑउट मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।