Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में! T20 World Cup 2026 के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्‍तान टीम

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 07:13 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने के लिए तैयार हो गई है। ऐसे में भारतीय टीम अपने ग्रुप स्‍टेज के मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा एक सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में हो सकताा है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर हो रही उठापटक अब थमती नजर आ रही है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है। ऐसे में सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार ने अपनी टीम पाकिस्‍तान भेजने से साफ इनकार कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट के आयोजन की मांग पर अड़ा था। इसके लिए बीसीसीआई, पीसीबी और आईसीसी की कई बैठकें भी हुईं। हालांकि, अब फैसला बीसीसीआई के पक्ष में होता नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को मंजूरी दे दी है। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।

    पाकिस्‍तान टीम नहीं आएगी भारत

    बीसीसीआई और पीसीबी दोनों टी20 विश्व कप 2026 के लिए इस बात पर सहमत हुए हैं कि पाकिस्‍तान टीम भारत-पाक लीग मैच के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगी। यह मैच कोलंबो में खेले जाएंगे। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम को इसके लिए मुआवजा नहीं मिलेगा। साथ ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड 2027 के बाद आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

    8 टीमों के बीच होगी टक्‍कर

    • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह 9 मार्च तक खेला जाएगा।
    • टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच खिताब के लिए टक्‍कर होगी। इस दौरान कुल 15 मैच खेले जाएंगे।
    • बीसीसीआई और पीसीबी की सहमति के बाद अब टूर्नामेंट का शेड्यूल भी जल्‍द जारी हो सकता है।
    • बता दें कि भारत अपने ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा।
    • इसके अलावा एक सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी यहीं खेला जाएगा।
    • टूर्नामेंट के अन्‍य 10 मैच पाकिस्‍तान में होंगे।

    भारत ने 1 बार जीता है खिताब

    इससे पहले एशिया कप 2023 के लिए भी भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में भारत के मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। हालांकि, वनडे विश्‍व कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान टीम भारत आई थी। इस दौरान टीम का भव्‍य स्‍वागत भी हुआ था। बता दें कि भारतीय टीम ने एक ही बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy अब हाइब्रिड मॉडल में होगी! BCCI, ICC और PCB के बीच इन शर्तों पर बनी बात

    चैंपियसं ट्रॉफी की विजेता टीम

    • 1998: साउथ अफ्रीका
    • 2000: न्‍यूजीलैंड
    • 2002: भारत-श्रीलंका
    • 2004- वेस्‍टइंडीज
    • 2006- ऑस्‍ट्रेलिया
    • 2009- ऑस्‍ट्रेलिया
    • 2013- भारत
    • 2017- पाकिस्‍तान

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ट्रॉफी हाथ में थामकर स्‍टेज पर चढ़ गए Wasim Akram, फिर माइक से कर दिया बहुत बड़ा एलान

    comedy show banner