Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के आगे झुका पाकिस्तान, ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर; तीन साल तक लागू रहेगा यह नियम

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 04:31 PM (IST)

    आईसीसी ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान जब भी किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेंगे तब उनके मैच किसी निष्पक्ष वेन्यू पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। इसके बाद 2025 में भारत में महिला वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। वहीं 2026 के मेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है।

    Hero Image
    हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025। फोटो- ICC

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा विवाद आखिरकार थम गया। आईसीसी और पीसीबी के बीच हाइब्रिड मॉडल को लेकर सहमति बन गई। अब भारतीय टीम अपने मैच नेचुरल वेन्यू पर खेलेगी। इस विवाद के सुलझने से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जल्दी ही जारी हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईसीसी ने सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 2025-27 तक के साइकिल के लिए नए नियम का एलान किया है। यह नियम अगले तीन सालों के सभी आईसीसी टूर्नामेंट पर लागू होगा। इस नियम के तहत मैच भारत और पाकिस्तान किसी भी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करते हैं तो भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे।

    ICC ने बनाया खास प्लान

    इसके अलावा आईसीसी ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान जब भी किसी ICC इवेंट की मेजबानी करेंगे, तब उनके मैच हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। पाकिस्तान अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। इसके बाद 2025 में भारत में महिला वर्ल्ड कप का आयोजन होगा।

    साल 2026 के मेंस टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को मिली है। इन सभी टूर्नामेंट्स में यह नियम लागू होगा। इसके साथ ही आईसीसी ने पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कर 2028 की मेजबानी देने का भी एलान किया है। यहां भी न्यूट्रल वेन्यू का नियम लागू होगा।

    जल्दी ही जारी हो सकता है शेड्यूल

    विवाद निपटने के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का एलान जल्द हो सकता है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का डिफेंडिंग चैंपियन है। पाकिस्तान ने साल 2017 में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से पाकिस्तान कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका है।

    ये था विवाद

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर BCCI ने तस्वीर साफ कर दी थी कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। बीसीसीआई ने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया और कहा था कि भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का अंतिम फैसला सरकार के पास है। हालांकि, पाकिस्तान की टीम बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी।

    गौरतलब हो कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी लगातार यह बयान दे रहे थे कि वह हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। हालांकि, अब लगता है कि उन्होंने आईसीसी के सामने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तान को लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है।

    यह भी पढ़ें- 'हमारे पास भी भारत जाकर खेलने का कोई कारण नहीं,' शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, PCB को दी सलाह

    comedy show banner