भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम की मदद को आगे आया इंग्लैंड, बर्मिंघम वर्ल्ड गेम्स 2023 से पहले दिखाई दरिया दिली
भारतीय मेंन्स और महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू होने वाले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBAS) के बर्मिंघम वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए गुरुवार को बर्मिंघम विश्वविद्यालय के विश्व खेल गांव पहुंच गई। यहां भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी जबकि पुरुष ब्लाइंड टीम उसी दिन चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। CABI के अधिकारियों को इंग्लैंड क्रिकेट को धन्यवाद दिया है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने खेल भावना को बढ़ावा देते हुए भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (CABI) को अपना समर्थन दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम को उनकी रहने के लिए आवास में सब्सिडी दी है। बता दें कि भारतीय मेंस और महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू होने वाले इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBAS) के बर्मिंघम वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए गुरुवार को बर्मिंघम विश्वविद्यालय के विश्व खेल गांव पहुंच गई।
गौरतलब हो कि ब्लाइंड क्रिकेट को पहली बार विश्व खेलों में शामिल किया गया है। भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम (पुरुष और महिला दोनों) इस मेगा इवेंट में ऐतिहासिक शुरुआत के लिए तैयारी कर रही है। हालांकि, बर्मिंघम की यात्रा आसान नहीं रही थी, बल्कि हर मोड़ पर चुनौतियों से भरी थी। बोर्ड ने बहुत कम संसाधनों में खिलाड़ी को तैयार किया।
CABI के अधिकारियों ने दिया धन्यवाद
सीएबीआई के अधिकारियों ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को खेल भावना और सौहार्द के लिए उनके द्वारा की जा रही मदद और उदार भाव के लिए धन्यवाद दिया है। सीएबीआई के अधिकारियों ने बर्मिंघम में आईबीएसए विश्व खेलों से पहले आईएएनएस को बताया, "हम हमारे रहने की लागत पर सब्सिडी देने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को धन्यवाद देना चाहते हैं और हमारी यात्रा को संभव बनाने के लिए इंडसइंड बैंक को भी धन्यवाद देना चाहते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
अधिकारियों ने कहा, "बाकी ब्लाइंड क्रिकेट टीमें जो टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं, उन्हें उनके मुख्यधारा के क्रिकेट बोर्डों का समर्थन प्राप्त है। उम्मीद है कि किसी दिन बीसीसीआई उनका अनुसरण करेगा।" भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम पुरुष टीम के आने के तीन दिन बाद गुरुवार को बर्मिंघम में टूर्नामेंट के लिए पहुंची। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से करेगी, जबकि पुरुष टीम उसी दिन पाकिस्तान से भिड़ेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।