Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 Blind Cricket World Cup: लोहरदगा के अजित उरांव का टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के ट्रायल कैंप में चयन

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 01:12 PM (IST)

    T20 Blind Cricket World Cup 2022 झारखंड के लोहरदगा जिले के अजित उरांव का चयन का टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के ट्रायल कैंप के लिए हुआ है। इसी वर्ष दिसंबर में भारत के कई शहरों में टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप आयोजित किया जाएगा।

    Hero Image
    T20 Blind Cricket World Cup 2022: लोहरदगा के अजित उरांव का टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप ट्रायल कैंप में चयन।

    लोहरदगा, जासं। T20 Blind Cricket World Cup 2022 झारखंड के लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत हेसल मंगन टोली गांव निवासी सुकरू उरांव के सबसे छोटे पुत्र अजित उरांव का चयन टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के ट्रायल कैंप के लिए हुआ है। यह 12 दिवसीय कैंप बंगलौर में 11 जुलाई से होगा। इस चयन कैंप में क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया देश से शीर्ष 56 ब्लाइंड क्रिकेटरों को आमंत्रित किया है। जहां प्रदर्शन के आधार पर 29 क्रिकेटरों का चयन फाइनल कैंप के लिए होगा। फिर शीर्ष 29 में 17 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा। जो ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप टीम में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी वर्ष दिसंबर में आयोजित होगा टी-20 ब्लाइंड विश्वकप

    बता दें कि टी-20 ब्लाइंड विश्व कप क्रिकेट इसी वर्ष दिसंबर में भारत के कई शहरों में आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल, इंग्लैंड श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल होंगी। टूर्नामेंट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का पूरा समर्थन प्राप्त है, जो भारत में क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय शासी निकाय है।

    पूरे हेसल पंचायत और परिवार में खुशी का माहौल

    अजित को कैंप में आमंत्रित करने पर पूरे हेसल पंचायत और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। लोगों को पूरा विश्वास है की अजित इंडिया टीम में जगह बनाने में सफल होंगे। अजित को ब्लाइंड विश्व कप कैंप के लिए चयन होने पर राज्य सभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू, लोहरदगा के विधायक सह मंत्री डा. रामेश्वर उरांव, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, लोहरदगा एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव और झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य सुखैर भगत, लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, मदन मोहन पांडेय, ठाकुर दस हेम्ब्रोम, नेसार अहमद, सकिल अहमद, धर्मेंद्र भगत, उदय दत्ता, शंकर भगत, लोहरदगा के क्रिकेटर आशीष कुमार, अमित कुमार, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी अजित के बड़े भाई सोमा उरांव, संजय, बसंत आदि ने बधाई दी है।