ECB Pope Francis controversy: 'ऐश बुधवार' पर मजाक करना ECB को पड़ा भारी, अब पोप से हाथ जोड़कर मांगी माफी
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को पोप फ्रांसिस के ऐश बुधवार संदेश के जवाब में एशेज से प्यार करने के बारे में मजाक करने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। पोप के अनुयायियों की तीखी आलोचना के बाद ईसीबी ने पोस्ट डिलीट कर दी और असंवेदनशीलता के लिए माफी मांगी। ईसीबी के प्रवक्ता ने भी बयान जारी कर माफी मांगी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने माफी मांगी है और उस सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिससे विवाद पैदा हो गया था। इस पोस्ट में 88 वर्षीय तथा गंभीर रूप से बीमार पोप फ्रांसिस के 'ऐश बुधवार' संदेश के जवाब में उनके "एशेज प्रेम" के बारे में मजाक किया गया था।
यह घटना तब हुई जब ईसीबी ने ईसाई कैलेंडर के महत्वपूर्ण दिन 'ऐश बुधवार' को पोप फ्रांसिस के सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब दिया, जो लेंट की शुरुआत का प्रतीक है। ईसीबी ने कमेंट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का उदाहरण दिया, जिसे "एशेज" के नाम से जाना जाता है। ईसीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा था, "पोप को भी एशेज बहुत पसंद है।"
पोप ने ऐश बुधवार को लेकर किया था पोस्ट
दरअसल, पोप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "ऐशेज हमें याद दिलाती है कि हम कौन हैं, जो हमारे लिए अच्छा है। यह हमें हमारी जगह पर रखती है, हमारी संकीर्णता के खुरदरे किनारों को चिकना करती है, हमें वास्तविकता में वापस लाती है, और हमें एक-दूसरे के प्रति अधिक विनम्र और खुला बनाती है। हममें से कोई भी भगवान नहीं है; हम सभी एक यात्रा पर हैं।"
गंभीर बीमारी से जूझ रहे पोप
ईसीबी की टिप्पणी पर कुछ लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया। वहीं, कुछ लोगों ने पोप के गंभीर स्वास्थ्य को देखते हए इसे अनुचित ठहराया। वेटिकन ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि पोप फ्रांसिस 14 फरवरी से डबल निमोनिया और फेफड़ों के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि उनकी हालत स्थिर है और वे फिजियोथेरपी करवा रहे हैं, हालांकि, स्थिति अनिश्चित बनी हुई है।
ईसीबी ने मांगी माफी
अब ईसीबी के प्रवक्ता ने गलत टिप्पणी पर कहा, यह एक गलत निर्णय वाली पोस्ट थी और इसे तुरंत हटा दिया गया। हम किसी भी अपराध के लिए माफी मांगते हैं।"
बता दें कि पोप फ्रांसिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टव रहते हैं। अक्सर अपने अनुयायियों के साथ आस्था, ज्ञान और प्रोत्साहन के संदेश साझा करते हैं। हालांकि, ईसीबी का यह हास्यपूर्ण प्रयास उनके कई समर्थकों को पसंद नहीं आया, जिसके कारण ऑनलाइन आलोचना हुई। इस प्रतिक्रिया के बाद क्रिकेट बोर्ड ने पोस्ट को हटा दिया और माफी मांगते हुए स्वीकार किया कि टिप्पणी गलत थी।
क्या है ऐश बुधवार
ईसाई धर्म में ऐश बुधवार एक खास दिन होता है, जो लेंट की 40 दिन की आध्यात्मिक सफर की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इन दिनों माथे पर राख के क्रॉस के निशान से पहचाना जाता है। इस दौरान प्रार्थना, उपवास और सेवा के माध्यम से यीशू मसीह के बलिदान और पुनरुत्थान को याद किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।