Champions Trophy 2025 से पहले इंग्लैंड को मिली अच्छी खबर, भारत में चोटिल हुआ बल्लेबाज अब फिट
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ओपनर बेन डकेट को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट घोषित कर दिया है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में फील्डिंग करते समय डकेट को कमर में चोट लग गई थी। अब वह लीग में खेलते नजर आएंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ओपनर बेन डकेट को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फिट घोषित कर दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में फील्डिंग करते समय डकेट को कमर में चोट लग गई थी।
18 फरवरी को पाकिस्तान जाएगी टीीम
इंग्लैंड के लिए राहत की बात यह है कि स्कैन के बाद बेन डकेट को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। वह 18 फरवरी को टीम के साथ पाकिस्तान पहुंचेंगे। डकेट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज थे। उन्होंने 3 वनडे की 3 पारियों में 43.67 की औसत और 122.43 की स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे। उन्होंने फिल साल्ट के साथ इंग्लैाड को तेज शुरुआत देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ईसीबी ने शनिवार को दिया अपडेट
ईसीबी ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, "बायीं कमर की चोट के स्कैन ने पुष्टि की है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट फिट हैं और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध हैं। डकेट को पिछले बुधवार को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ तीसरी वनडे में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इंग्लैंड टीम 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम 18 फरवरी को पाकिस्तान पहुंचेगी।"
Following a recent scan, we have an update on Ben Duckett’s fitness ahead of the ICC Champions Trophy 👇
— England Cricket (@englandcricket) February 15, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: दुबई में होगा 10 भारतीय खिलाड़ियों का 'डेब्यू', सालभर के भीतर आएगी दूसरी ICC ट्रॉफी!
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड का शेड्यूल
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड- गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड- नेशनल स्टेडियम, कराची
ये भी पढ़ें: विराट कोहली से गले ना मिलें, मैनर्स की पुड़िया बनाएं और...; Champions Trophy से पहले पाकिस्तान टीम को मिली चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।