बागी हुआ इंग्लैंड का स्टार खिलाड़ी? पाकिस्तान की टी20 लीग के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने से कर दिया इंकार
इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस ने 2025 सीजन के लिए लाल गेंद वाले क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। इस कदम से उनके पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग लेने के रास्ते खुल गए हैं। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लिश क्रिकेटरों को NOC नहीं दिए हैं। इसके बाद भी विंस ने यह फैसला किया है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने की बात कही है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विंस ने ड्राफ्ट में चुने जाने के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट छोड़ने और आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में कराची किंग्स के लिए खेलने का विकल्प चुना है। विंस का यह फैसला इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा PSL में भाग लेने के लिए इंग्लिश क्रिकेटरों को NOC नहीं दिए जाने के बाद आया है।
इंग्लैंड बोर्ड ने नवंबर 2024 में पीएसएल में भाग लेने के लिए सभी प्रारूपों के खिलाड़ियों को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि यह लीग इस सीजन में अप्रैल-मई में काउंटी चैंपियनशिप के शुरुआती दौर के साथ ओवरलैप हो रही है। 13 टेस्ट खेलने वाले अनुभवी जेम्स विंस को इस सीजन में हैम्पशायर की कप्तानी करने की उम्मीद थी। हालांकि, उन्हें PSL ड्राफ्ट से पहले किंग्स ने रिटेन किया था।
'सफलता को और आगे बढ़ाऊंगा'
विंस ने एक बयान में कहा, मुझे हैम्पशायर से प्यार है। यह 16 साल से मेरा क्लब और घर रहा है, इसलिए मैं टी20 क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखने में सक्षम होना चाहता हूं, और उम्मीद है कि द ब्लास्ट में हमारी सफलता को और आगे बढ़ाऊंगा।
ऐसा रहा है घेरलू क्रिकेट
बता दें कि 33 वर्षीय खिलाड़ी, जिन्होंने 2015 से हैम्पशायर की कप्तानी की है, वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में ILT20 टूर्नामेंट में गल्फ जायंट्स के लिए खेल रहे हैं। वहीं, हैम्पशायर के क्रिकेट निदेशक गाइल्स व्हाइट ने विन्स के निर्णय के प्रति सम्मान व्यक्त किया। विंस ने 216 प्रथम श्रेणी मैचों में 40 की औसत से 13,340 रन बनाए हैं, जिनमें 30 शतक शामिल हैं।
हैम्पशायर ने फैसले का किया सम्मान
व्हाइट ने कहा, जेम्स 20 सालों से क्लब के दिल में हैं, उन्होंने टीम के प्रमुख बल्लेबाज और कप्तान के रूप में मैदान पर और बाहर पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है। हम मानते हैं कि यह घोषणा कई प्रशंसकों के लिए निराशा से भरी होगी, लेकिन उम्मीद है कि हर कोई हमारे साथ मिलकर उनके द्वारा हमारे क्लब को कई वर्षों तक दिए गए योगदान का जश्न मनाएगा और 2025 के विटैलिटी ब्लास्ट में हॉक्स का नेतृत्व जारी रखने की उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने में उनका समर्थन करेगा।
यह भी पढ़ें- James Vince: शीशा तोड़ा, गोलियों से डराया... हमला देख मजबूरन घर छोड़कर भागा ये स्टार क्रिकेटर; खुद बताई अपनी आपबीती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।