Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    James Vince: शीशा तोड़ा, गोलियों से डराया... हमला देख मजबूरन घर छोड़कर भागा ये स्टार क्रिकेटर; खुद बताई अपनी आपबीती

    इंग्लिश क्रिकेट जेम्स विंस के परिवार पर बीते 3 महीने के अंतर 2 बार हमला हुआ है। 2 बार घर पर हमला देख मजबूरन स्टार क्रिकेटर को अपना होमटाउन साउथेम्प्टन शहर छोड़ना पड़ा। पुलिस को उन्होंने इस घटना के बारे में बताया और पुलिसा इसकी जांच में जुटी है। अभी तक कोई भी सुराग पुलिस के हाथों नहीं लगा है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 17 Jul 2024 11:22 AM (IST)
    Hero Image
    James Vince House Attacked: जेम्स विंस के घर पर दो बार हुआ हमला

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लिश क्रिकेटर हैम्पशायर टीम के कप्तान जेम्स विंस (James Vince House Attacked) के परिवार पर दो बार हमला किया गया, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। बीते तीन महीने के अंदर उनके घर में दो बार हमला हुआ और हालात इतने खराब हो गए हैं कि उन्हें मजबूरन ही अपना होमटाउन यानी साउथेम्पटन छोड़ना पड़ा। द टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए इंग्लैंड के इस स्टार ने ये रिवील किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    James Vince के घर पर दो बार हुआ हमला

    दरअसल, इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 25 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके जेम्स के घर पर पहला हमला 15 अप्रैल 2024 को हुआ, जब वह रात में अपने परिवार और बच्चों के साथ चैन से सो रहे थे, तभी अचानक से तड़के अलार्म बज उठा। जब उन्होंने उठकर देखा तो उनके घर और गाड़ियों में तोड़फोड़ की जा रही थी। हमलावरों ने ईंटों और कई चीजों स उनकी खिड़कियां तोड़ी और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया।

    पहले हमले के कुछ ही हफ्तों बाद, 1 मई 2024 को दोबारा उनके घर पर हमला हुआ। इस बार हमलावर उस वक्त घर में घुसे जब विंस जाग रहे थे। घर में हमला देखते ही वह जल्दी से अपने बच्चे और वाइफ के साथ भाग गए। इंग्लिश टीम के क्रिकेटर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिसा अब दोनों ही घटनाओं की जांच में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें: James Anderson की जगह इंग्लैंड टीम में आया ये गेंदबाज , वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली प्लेइंग-11 में जगह

    एक सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात हमलावर दिखाए दे रहे हौ, जिनमें से एक ईंटें फेंक रहा था और दूसरा शायद उसका साथ दे रहा था। हालांकि, अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस, सुरक्षा कर्मियों और जासूसी एजेंसियों द्वारा की गई व्यापक जांच के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला है।

    क्यों किया जा रहा James Vince के घर पर हमाला?

    जेम्स विंस के घर पर दो बार हमला हुआ, लेकिन इसकी वजह क्या है, इसका अभी तक कुछ कारण नहीं पता चल पाया है। जेम्स का कहना है कि उन्हें किसी तरह की धमकी भी नहीं मिली और न ही उनकी किसी से दुश्मनी है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जेम्स का पुराने पैसों के लेन-देन से जुड़ सकते हैं।

    जेम्स विंस ने लोगों को आग्रह किया और कहा कि अगर किसी को कुछ भी पता है, या हमले के फुटेज में कुछ भी दिखता है जिससे कुछ भी हो सकता है, तो कृपया हमसे या हैम्पशायर पुलिस से संपर्क करें। यह जानकारी का आखिरी हिस्सा हो सकता है, जिसकी हमें यह पता लगाने के लिए जरूरी है कि क्या हो रहा है और हम पहले जैसे बिना डरे रहना चाहते है।