Video: मैदान से 3 फीट हवा में उछलकर Mitchell Santner ने पकड़ा अद्भुत कैच, मुंह ताकता रह गया अंग्रेज बल्लेबाज
ट्रेंट बोल्ट के ओवर में सैंटनर ने जॉनी बेयरस्टो का दमदार कैच पकड़ा। सैंटनर द्वारा पकड़ा गया यह अद्भुत कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर में जब बेयरस्टो मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को खेलने गए तो गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर एक्स्ट्रा कवर पर खड़े सैंटनर की तरफ गई।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साउथहैंपटन में दूसरे वनडे में इंग्लैंड पर कहर बरपाया। 10 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए। इनमें सबसे चर्चित जॉनी बेयरस्टो का विकेट रहा। क्योंकि मिशेल सैंटनर ने एक्स्ट्रा कवर पर उनका शानदार कैच लपका।
ट्रेंट बोल्ट के ओवर में सैंटनर ने जॉनी बेयरस्टो का दमदार कैच पकड़ा। सैंटनर द्वारा पकड़ा गया यह अद्भुत कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर में जब बेयरस्टो मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को खेलने गए तो गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर एक्स्ट्रा कवर पर खड़े सैंटनर की तरफ गई।
सैंटनर ने पकड़ा दमदार कैच
सैंटनर ने मैदान से लगभग तीन फीट हवा में छलांग लगाते हुए बाएं हाथ से कैच लपका। सैंटनर के इस अद्भुत कैच पकड़ने से जॉनी बेयरस्टो भी हैरान रह गए। न्यूजीलैंड टीम ने सैंटनर को बधाई दी। बोल्ट ने भी उनकी फील्डिंग की सराहना की।
यह भी पढ़ें- IND का रिजर्व-डे के दिन PAK से होगा घमासान! 'रोहित ब्रिगेड' को रहना होगा चौकन्ना, दो बार झेला है गहरा दर्द
Some catch 👏
Jonny Bairstow is forced to depart early...#EnglandCricket | #ENGvNZ pic.twitter.com/hrB15EWVgt
— England Cricket (@englandcricket) September 10, 2023
बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने लगभग 10 महीने बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी की। यह मैच बोल्ट के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने अपना 100वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मैच को बोल्ट ने गेंद से तबाही मचाई। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों (जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स) को पवेलियन की राह दिखाई।
न्यूजीलैंड को मिली करारी हार
बात करें मैच की तो बारिश के कारण देर से शुरू हुए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन ने 95 रन की दमदार पारी खेली। वहीं, सैम करन ने 42 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
न्यूजीलैंड की पूरी टीम 26.5 ओवर में 147 रन बनाकर सिमट गई। डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 57 रन बनाए। विल यांग ने 33 रन का योगदान दिया। सात बल्लेबाजा दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।