Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6,6,6...Liam Livingstone ने बल्ले से मचाई तबाही, Kyle Jamieson के ओवर में जड़े गंगनचुंबी छक्के

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 04:43 PM (IST)

    लिविंगस्टन ने पहली पहली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद बटलर ने फिर सिंगल लेकर लिविंगस्टन को स्ट्राइक दे दी। तीसरी गेंद पर लिविंगस्टन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर जोरदार छक्का जड़ा। जैमीसन की अगली गेंद पर लिविंगस्टन ने सिर के ऊपर से एक जबरदस्त छक्का मारा। आखिरी गेंद पर लिविंगस्टन शॉर्ट पिच डिलीवरी को डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

    Hero Image
    Liam Livingstone ने काइल जेमिसन के ओवर में जड़े तीन छक्के। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार रात कार्डिफ में इंग्लैंड पर आठ विकेट की शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही चार मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 2019 वनडे वर्ल्ड के फाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला वनडे मैच था। इंग्लैंड टीम भले ही हार गई, लेकिन लियम लिविंगस्टन अपनी शानदार बल्लेबाजी से छा गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, 43वें ओवर में लियम लिविंगस्टन ने काइल जेमिसन के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लिविंगस्टन ने जैमीसन के ओवर में तीन लगातार छक्के जड़कर दर्शकों को हैरान कर दिया। लिविंगस्टन ने 40 गेंद पर 52 रन की तेज तर्रार पारी खेली।

    ऐसा रहा तीन गेंदों का हाल

    लिविंगस्टन ने पहली पहली गेंद पर सिंगल लिया। इसके बाद बटलर ने फिर सिंगल लेकर लिविंगस्टन को स्ट्राइक दे दी। तीसरी गेंद पर लिविंगस्टन ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर जोरदार छक्का जड़ा। जैमीसन की अगली गेंद पर लिविंगस्टन ने सिर के ऊपर से एक जबरदस्त छक्का मारा। आखिरी गेंद पर लिविंगस्टन शॉर्ट पिच डिलीवरी को डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया।

    यह भी पढ़ें- World Cup के लिए Team India में सेलेक्शन ना होने के बाद महाकलेश्वर पहुंचे Shikhar Dhawan, मांगी यह दुआ

    बटलर ने खेली कप्तानी पारी

    बात करें मैच कि तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी हैरी ब्रूक और डेविड मलान ने 80 रन बनाकर मजबूत नींव रखी। मलान ने अपना चौथा वनडे अर्धशतक दर्ज किया। वह 54 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 52 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 72 रन बनाए। इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 291 रन बनाए।

    कॉनवे और मिचेल ने जड़ा शतक

    लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने तूफानी शतक जड़ा। नाबाद रहते हुए कॉनवे ने 111 रन की पारी खेली। इनका साथ डेरिल मिचेल ने दिया। मिचेल ने नाबाद रहते हुए 118 रन की पारी खेली। दोनों मिलकर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी।

    यह भी पढ़ें- IPL 2023: Liam Livingstone ने धर्मशाला में की छक्‍के की बरसात, Yuvraj Singh के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी