Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devon Conway और Daryl Mitchell ने चकनाचूर किया Kohli-Dravid का 12 साल पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर वन

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 10:06 AM (IST)

    न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया। कीवी टीम की ओर से डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। कॉनवे-मिचेल ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर डाला है। वहीं उन्होंने खास मामले में धोनी-रैना को भी पीछे छोड़ दिया है।

    Hero Image
    ENG vs NZ: डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल ने कोहली-द्रविड़ का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कENG vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में 8 विकेट से पटखनी दी। कीवी टीम की इस जीत के हीरो डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल रहे। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 180 रन की अटूट साझेदारी जमाई। कॉनवे-मिचेल की जोड़ी ने इस पार्टनरशिप के साथ ही विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के 11 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर डाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉनवे-मिचेल ने तोड़ा कोहली-द्रविड़ का रिकॉर्ड

    डेवोन कॉनवे और डेरियल मिचेल के आगे इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। कीवी जोड़ी ने बेहद आसानी से खेलते हुए न्यूजीलैंड को 292 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया। इंग्लैंड के कार्डिफ में स्थित सोफिया गार्डन्स के मैदान पर इंग्लिश टीम के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप जमाने का रिकॉर्ड अब कॉनवे और मिचेल के नाम दर्ज हो गया है।

    न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के 12 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला है। कोहली-द्रविड़ ने कार्डिफ में साल 2011 में 170 रन की साझेदारी निभाई थी। वहीं, धोनी-रैना ने इसी मैदान पर साल 2014 में 144 रन की पार्टनरशिप की थी।

    बेकार गई स्टोक्स-बटलर की आतिशी पारी

    इससे पहले रिटायरमेंट से वापस लौटे बेन स्टोक्स और कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड की ओर से दमदार पारी खेली। स्टोक्स ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, बटलर ने 68 गेंदों पर 72 रन कूटे। इन दोनों के अलावा, डेविड मलान ने 54 और लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली।

    बराबरी पर खत्म हुई थी टी-20 सीरीज

    पहले वनडे मैच को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इससे पहले चार मैचों की टी-20 इंटनरेशनल सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। सीरीज के पहले दो मैचों में इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया था, तो आखिरी के दो मुकाबले में कीवी टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए बाजी मारी थी। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा।