Trent Boult ने 364 दिनों के बाद खेला अपना 100वां वनडे मैच, चीते की तरह प्रदर्शन करके ENG की नाक में किया दम
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 364 दिन के बाद देश के लिए वनडे मुकाबला खेला जो कि उनके करियर का 100वां वनडे भी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मुकाबले को अपने लिए खास बनाया और इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए। हालांकि लियाम लिविंगस्टोन की बदौलत इंग्लैंड ने सम्मानजनक स्कोर बनाया।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में अपनी धारदार गेंदों से तबाही मचाई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए यह मैच विशेष रहा। ट्रेंट बोल्ट ने अपने करियर का 100वां वनडे मैच खेला।
ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए 99वां वनडे 11 सितंबर 2022 को खेला था। अब 10 सितंबर 2023 यानी 364 दिनों के बाद उन्होंने अपने करियर का 100वां वनडे मैच खेला। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने बोल्ट को 100 वनडे मैच पूरे करने पर कैप सौंपी।
बोल्ट के सामने इंग्लैंड बेबस नजर आया
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कीवी तेज गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को एकदम सही साबित किया। ट्रेंट बोल्ट ने पारी के तीसरे ओवर में इंग्लैंड को पहला झटका दिया। बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो (6) को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया। सैंटनर का कैच वाकई गजब रहा।
दो गेंद के बाद बोल्ट ने जो रूट को एलबीडब्ल्यू आउट किया। बोल्ट ने रूट को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसके बाद पांचवें ओवर में बोल्ट ने बेन स्टोक्स (1) को टिम साउथी के हाथों कैच आउट कराकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट ने अपने 100वें वनडे में 7 ओवर का स्पेल डाला, जिसमें 1 मेडन सहित 37 रन देकर तीन विकेट झटके।
लियाम लिविंगस्टोन ने खेली धांसू पारी
न्यूजीलैंड ने 55 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। तब लियाम लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ नाबाद 95 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन ने केवल 78 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 95 रन बनाए। सैम करन ने उनका अच्छा साथ निभाया। करन ने 35 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 42 रन बनाए।
क्रिकेट जगत की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इंग्लैंड ने बारिश के कारण संशोधित 34 ओवर में 7 विकेट खोकर 226 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से बोल्ट के अलावा टिम साउथी ने दो विकेट लिए। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर के खाते में एक-एक सफलता आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।