Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: ‘Hoodibaba…जड्डू का सुनील शेट्टी अंदाज’, अपने बॉलीवुड अंदाज से महफिल लूट ले गए Ravindra Jadeja

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Sun, 10 Sep 2023 09:16 PM (IST)

    पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत की। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मैच में दोनों ओपनर्स अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद राहुल और कोहली ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द किया गया।

    Hero Image
    IND vs PAK: Ravindra Jadeja का बॉलीवुड अंदाज देख फैंस हुए इंटरटेन

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IND vs PAK Ravindra Jadeja Funny mode Picture Viral: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर-4 मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार शुरुआत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मैच में दोनों ओपनर्स अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन कोलंबो में बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा।

    इस दौरान भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मस्ती-मजाक करते हुए नजर आए। इस बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उनका कूल और बॉलीवुड स्वैग देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

    IND vs PAK: Ravindra Jadeja का बॉलीवुड अंदाज देख फैंस हुए इंटरटेन

    दरअसल, भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह ड्रेसिंग रूम के पास साथी खिलाड़ियों के साथ खड़े हुए है। इस दौरान वह अपने मुंह में टूथपिक रखे हुए नजर आए। उनका ये अंदाज देख फैंस को बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की याद आई।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: अगर बारिश के कारण आज नहीं हुआ भारत-पाक मैच तो क्‍या होगा? यहां जानें पूरा अपडेट

    IND vs PAK: बारिश की वजह से भारत-पाक का आज का मुकाबला रद्द

    कोलंबो में बारिश की वजह से भारत-पाक (IND vs PAK) के बीच रविवार को खेले जाने वाला मैद रद्द किया गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर तक 147/2 रन बना लिए हैं।

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। रोहित (56) और शुभमन (58) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली (8) और केएल राहुल (17) रन के साथ नाबाद है। दोनों ही बल्लेबाज अब कल यानी 11 सितंबर को पारी को यहां से आगे जारी रखेंगे।

    ये भी पढ़ें: 132 दिन बाद क्रिकेट एक्‍शन में लौटकर KL Rahul का बड़ा धमाका, दिग्गज भारतीय बल्लेबाज के क्‍लब में मारी एंट्री