Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs IND: 10 महीने बाद की टेस्ट क्रिकेट में की वापसी, 42 साल के इंग्लिश गेंदबाज ने ढाया कहर

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:59 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके जेम्स एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में वापसी की है। पिछले साल लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके 10 महीने बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए वापसी की। इस दौरान दिग्गज तेज गेंदबाज ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

    Hero Image
    जेम्स एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में की घातक वापसी। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 10 महीने बाद रेड बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके जेम्स एंडरसन ने काउंटी क्रिकेट में घातक गेंदबाजी की। लंकाशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेम्स एंडरसन 42 साल के हैं, लेकिन जब भी मैदान पर आते हैं तो वह एक चैंपियन की तरह खेलते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के 10 महीने बाद उन्होंने घरेलू टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर के लिए खेलते हुए लीजेंड ने 12 ओवर में 53 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

    जेम्स ने चटकाए तीन विकेट

    डर्बीशायर के खिलाफ जेम्स ने तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। सबसे पहले एंडरसन ने कैलेब ज्वेल को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने डेविड लॉयड को एक शानदार शॉर्ट बॉल से चकमा दिया और पवेलियन की राह दिखाई।

    जेम्स एंडरसन ने तीसरे विकेट के रूप में जैक चैपल को आउट किया। चैपल ने आउट होने से पहले 24 रन बनाए। यह एंडरसन का तीसरा और आखिरी विकेट रहा। एंडरसन की इस घातक गेंदबाजी चलते लंकाशायर ने डर्बीशायर की पहली पारी को 314 रन पर समेट दिया और 144 रन की बढ़त हासिल की।

    लंकाशायर ने हासिल की बढ़त

    इससे पहले लंकाशायर ने पहली पारी में 458 रन बनाए थे। ल्यूक वेल्स ने 141 रन की उम्दा पारी खेली थी। उनके अलावा तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। इनमें मैटी हर्स्ट, जॉर्ज बेल और जॉर्ज बाल्डरसन शामिल रहे।

    दूसरी पारी में लंकाशायर ने छह विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे और कुल बढ़त 285 रन की हो गई है। लंकाशायर चाहेगा कि वह 350 के स्कोर के पार जाए। इसके बाद आखिरी दिन जेम्स एंडरसन लंकाशायर की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- James Anderson को मिला इंग्लैंड का सबसे बड़ा अवॉर्ड, नाइटहुड उपाधि से हुए सम्मानित

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट को आउट कर जडेजा ने जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे, कपिल-कुंबले की लिस्ट में भी जुड़ गया नाम