Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    James Anderson को मिला इंग्लैंड का सबसे बड़ा अवॉर्ड, नाइटहुड उपाधि से हुए सम्मानित

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 01:57 PM (IST)

    James Anderson Knighthood इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है। ब्रिटिश सरकार के अनुसार जेम्स एंडरसन (James Anderson Knighthood) को क्रिकेट की सेवा के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है। बता दें कि एंडरसन ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से विदा ली थी।

    Hero Image
    James Anderson को नाइटहुड उपाधि से सम्मानित किया गया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। James Anderson Knighthood: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जेम्स एंडरसन को ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की इस्तीफा सम्मान सूची में नाइटहुड की उपाधि प्रदान की गई है। एंडरसन ने जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से विदा ली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    James Anderson को नाइटहुड उपाधि से सम्मानित किया गया

    ब्रिटिश सरकार के अनुसार, जेम्स एंडरसन (James Anderson Knighthood) को क्रिकेट की सेवा के लिए यह उपाधि प्रदान की गई है। क्रिकेट के मुरीद सुनक ने पिछले साल एक नेट सत्र का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह एंडरसन और इंग्लैंड (England Cricket Team) के बाकी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे।

    सुनक 2022 से 2024 तक कन्जरवेटिव पार्टी के नेता थे। एंडरसन के नाम 704 टेस्ट विकेट हैं। उनसे अधिक विकेट शेन वार्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए हैं, लेकिन दोनों स्पिनर हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: क्यों James Anderson को नहीं मिला खरीदार? 10 फ्रेंचाइजियों के एक फैसले ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया करियर

    एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

    एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में टेस्ट क्रिकेट से विदा ली थी। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि एंडरसन से पहले यह उपाधि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टियर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस को भी मिल चुकी है।

    एंडरसन इंग्लैंड के 13वें क्रिकेटर हैं जो खेल में योगदान देने के लिए नाइटहुड उपाधि से सम्मानित हुए हैं। वह 2000 से यह सम्मान पाने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इयान बॉथम (2007), बॉयकाट (2019), कुक (2019) और स्ट्रॉस (2019) को यह सम्मान मिल चुका है।

    बता दें कि एंडरसन ने अपने करियर में कुल 188 टेस्ट मैच खेले और यह किसी तेज गेंदबाज द्वारा खेले गए टेस्ट मैचों की सबसे ज्यादा संख्या है। उनसे ज्यादा टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। जेम्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2024 को वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉड्स में खेला था। 

    उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 704, 269 और 18 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 1627 रन बनाए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'लो हो गया खुलासा', जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों रिटायरमेंट के बाद खेलना चाहते हैं IPL