Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लो हो गया खुलासा', जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों रिटायरमेंट के बाद खेलना चाहते हैं IPL

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 08:16 PM (IST)

    इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इसी साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने अब आईपीएल-2025 की मेगा नीलामी के लिए अपना नाम लिखवाया है। एंडरसन ने अभी तक आईपीएल नहीं खेला था लेकिन संन्यास के बाद उनका इस लीग के लिए प्यार उमड़ना हैरान करने वाला था। एंडरसन ने खुद बताया है कि उन्होंने आईपीएल खेलने का फैसला क्यों किया।

    Hero Image
    जेम्स एंडरसन ने बताया क्यों लिखवाया आईपीएल नीलामी के लिए नाम

     जेएनएन, नई दिल्ली। इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उन्होंने खेल के बारे में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी मेगा नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है। एंडरसन (42 वर्ष) ने वर्ष की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज गेंदबाज के रूप में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अंतिम बार 2014 में टी-20 मैच खेला था। वह आईपीएल में कभी नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत किया और अपना आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये रखा है।

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Auction: RCB ने नहीं किया रिटेन फिर भी ये खिलाड़ी नहीं है नाराज, कहा- 'अभी सफर खत्म नहीं हुआ, मैं लौटूंगा'

    'मैं अभी भी खेल सकता हूं'

    एंडरसन ने कहा कि उनके अंदर अभी भी खेलने की क्षमता है। उन्होंने कहा, "मेरे अंदर अब भी कुछ ऐसा है जिसे लगता है कि मैं अब भी खेल सकता हूं। मैंने कभी आईपीएल नहीं खेला है। मैंने कभी इसका अनुभव नहीं किया है और कई कारणों से मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है।"

    कोच के तौर पर मिलेगा फायदा

    एंडरसन ने कहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलने से वह सिर्फ एक गेंदबाज के तौर पर ही नहीं सीखेंगे बल्कि एक कोच के तौर पर भी उनको काफी जानकारी होगी। एंडरसन ने कहा, "मैंने संन्यास लेने के बाद थोड़ी बहुत कोचिंग की है। मैं कुछ समय के लिए इंग्लैंड टीम के साथ रहा और खिलाड़ियों को मेंटर किया। मुझे लगा कि अगर मैं इस तरह की लीग का अनुभव लूंगा तो इससे मुझे खेल की अपनी जानकारी बढ़ाने में मदद मिलेगी।"

    बार्नले एक्सप्रेस के नाम से मशहूर ने आखिरी टी20 मैच साल 2014 में अपनी काउंटी लंकाशर के लिए खेला था। वहीं इस फॉर्मेट में वह अपने देश इंग्लैंड के लिए साल 2009 में खेले थे।

    यह भी पढे़ं- जिसने टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण छोड़ा भारत, अब वापसी की कर रहा तैयारी, IPL auction 2025 में लिखवाया नाम