Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसने टीम इंडिया में मौका न मिलने के कारण छोड़ा भारत, अब वापसी की कर रहा तैयारी, IPL auction 2025 में लिखवाया नाम

    आईपीएल में खेलना हर किसी क्रिकेटर का सपना होता है। हर कोई ये सपना पूरा नहीं कर पाता है। भारत के एक युवा खिलाड़ी को भी टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था तो उन्होंने भारत छोड़ दिया था। लेकिन अब ये खिलाड़ी दोबारा भारत लौटने की कोशिश में है और आईपीएल खेलने का सपना सच करना चाहता है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    सौरभ नेत्रावलकर ने आईपीएल नीलामी में लिखवाया नाम

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इसी साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप-2024 खेला गया था। इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान ने अपने शुरुआती राउंड के मैच अमेरिका में खेले थे। दोनों टीमों के ग्रुप में मेजबान अमेरिका की टीम थी जिसके तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर ने अपनी गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सौरभ भारत के रहने वाले हैं लेकिन देश छोड़कर अमेरिका चले गए। अब वह भारत वापसी की तैयारी में लग चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ का जन्म भारत में ही हुआ था। वह मुंबई की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे और सूर्यकुमार यादव के साथ भी खेले। लेकिन मौका न मिलने के कारण वह अमेरिका चले गए और वहां नौकरी के साथ-साथ क्रिकेट खेलने लगे। टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी वह छा गए थे।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Mega Auction में पहली बार हिस्सा लेने वाला इटली का खिलाड़ी होगा मालामाल? MI से है खास कनेक्शन

    आईपीएल खेलने की ख्वाहिश

    अब सौरभ वापस भारत आना चाहते हैं। उन्होंने नवंबर में होने वाली आईपीएल-2025 की नीलामी में अपना नाम लिखवाया है। उन्होंने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है। अगर वह किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा चुने जाते हैं तो आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी होंगे। भारत में जन्में सौरभ अमेरिका शिफ्ट हो गए थे और वहां बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। उन्होंने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत के लिए खेलने का सपना छोड़ना और आईपीएल न खेल पाना उनके लिए काफी मुश्किल फैसला था।

    इंडिया टुडे ने सौरभ के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "मैंने हर किसी के सपोर्ट से कड़ी मेहनत की, मुंबई टीम में जगह बनाई। मैं दो सीजन खेला, लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं टीम से अंदर-बाहर हो रहा हूं और अगरे स्टेज तक नहीं जा पा रहा हूं, जैसे सीनियर इंडियन टीम, आईपीएल टीम। तब मैंने सोचा कि अगर मैं आगे नहीं जा पा रहा हूं तो फिर मुझे अपना पैशन फॉलो करना चाहिए और इसलिए मैं अमेरिका आ गया था।"

    पाकिस्तान को दिया दर्द

    टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा सभी को हैरान कर दिया था। इस मैच के हीरो सोरभ रहे थे। ये मैच सुपर ओवर में गया था जहां अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने 18 रनों का टारगेट रखा था। लेकिन सौरभ की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम ये लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी और मैच हार गई थी।

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Auction: 18 सीजन में पहली बार..., आईपीएल ऑक्शन में रचा जाएगा इतिहास; सभी फ्रेंचाइजी के निशाने पर होंगे ये खिलाड़ी