Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Auction: 18 सीजन में पहली बार..., आईपीएल ऑक्शन में रचा जाएगा इतिहास; सभी फ्रेंचाइजी के निशाने पर होंगे ये खिलाड़ी

    Updated: Wed, 06 Nov 2024 09:28 AM (IST)

    IPL Auction आईपीएल 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। इतिहास में पहली बार वहां पर ऑक्शन होने जा रहा है। 24 नंवबर और 25 नवंबर को इसका आयोजन होना है जिसमें कई बड़े खिलाड़ी नीलाम होने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कुछ ऐसा होने जा रहा है जो आज से पहले नहीं हुआ।

    Hero Image
    IPL Auction में रचा जाएगा इतिहास, बीते 17 सीजन में आजतक नहीं हुआ ऐसा कारनामा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां से नई स्टार्स को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है। इस लीग के जरिए कई प्लेयर्स की किस्मत रातोंरात चमकते हुए देखी गई है और उन्हें दमदार प्रदर्शन के दम पर नेशनल टीम से बुलावा आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट फैंस को भी आईपीएल का काफी इंतजार रहता है। हाल ही में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के वेन्यू की घोषणा हुई। इस बार आईपीएल 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है। इतिहास में पहली बार वहां पर ऑक्शन होने जा रहा है। 24 नंवबर और 25 नवंबर को इसका आयोजन होना है, जिसमें कई बड़े खिलाड़ी नीलाम होने के लिए तैयार हैं। इस बार आईपीएल ऑक्शन में कुछ ऐसा होने जा रहा है, जो बीते 18 सीजन में कभी नहीं हुआ। आइए जानते हैं इस बारे में।

    IPL Auction में रचा जाएगा इतिहास, बीते 17 सीजन में आजतक नहीं हुआ ऐसा कारनामा

    दरअसल, साल 2008 से आईपीएल की शुरुआत हुई है और तब से लेकर अभी तक कुल 17 सीजन खेले जा चुके है। इन 17 आईपीएल सीजन के ऑक्शन में आजतक ऐसा नहीं हुआ कि इटली के खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में उतरे हो, लेकिन अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऐसा होने जा रहा है। 

    इटली से जिस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है वह थॉमस ड्रेका हैं। थॉमस ड्रेका ने वह अब तक इटली के लिए चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में थॉमस ने ब्रैम्पटन वॉल्व्स के लिए खेला।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: ऑक्‍शन में उतरेंगे James Anderson, 23 भारतीय प्‍लेयर का बेस प्राइस 2 करोड़, जानें अन्‍य प्‍लेयर्स का हाल

    इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर जो बर्न्स भी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में इटली में शिफ्ट होकर 2026 के टी20 विश्व कप के लिए टीम को  क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखा है। जो बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैच खेले हैं।

    IPL 2025 Auction: देखें अलग-अलग देशों के प्लेयर्स के नाम, जिन्होंने नीलामी के लिए नाम रजिस्टर कराया

    देश प्लेयर संख्या
    भारत 1165
    अफगानिस्तान 29
    ऑस्ट्रेलिया

    76

    बांग्लादेश 13
    कनाडा 4
    इंग्लैंड 52
    आयरलैंड  9
    इटली 1
    नीदरलैंड्स  12
    न्यूजीलैंड 39
    स्कॉटलैंड 2
    साउथ अफ्रीका 91
    श्रीलंका 29
    यूएई 1
    यूएसए 10
    वेस्टइंडीज 33
    जिम्बाब्वे 8

    आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों में 48 कॅप्ड (अनुभवी) खिलाड़ी हैं, जबकि 1117 अनकॅप्ड (नए) खिलाड़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका इस बार सबसे ज्यादा खिलाड़ियों के साथ ऑक्शन में हिस्सा लेने वाला विदेशी देश है, जिसमें कुल 91 खिलाड़ी रजिस्टर हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: सऊदी अरब में सजेगी प्‍लेयर्स की मंडी, 1574 खिलाड़ी आजमाएंगे किस्‍मत, जानें नीलामी से जुड़ी A To Z जानकारी