Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Auction: ऑक्‍शन में उतरेंगे James Anderson, 23 भारतीय प्‍लेयर का बेस प्राइस 2 करोड़, जानें अन्‍य प्‍लेयर्स का हाल

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 11:35 PM (IST)

    IPL 2025 Auction आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्‍शन को लेकर मंगलवार को बड़ी अपडेट सामने आई है। 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में नीलामी होगी। नीलामी के लिए 1574 प्‍लेयर्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया। इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेश खिलाड़ी हैं। इसके अलावा 320 कैप्‍ड 1224 अनकैप्‍ड और 30 एसोसिएट नेशन से हैं।

    Hero Image
    सरफराज खान और शॉ भी आएंगे नजर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्‍शन को लेकर मंगलवार को बड़ी अपडेट सामने आई है। 24 और 25 नबवंर को साउदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्‍शन होगा। नीलामी के लिए 1574 प्‍लेयर्स ने रजिस्‍ट्रेशन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेश खिलाड़ी शामिल हैं। साथ ही 320 कैप्‍ड, 1,224 अनकैप्‍ड और 30 एसोसिएट नेशन से हैं। मेगा ऑक्‍शन में अधिकतम 204 प्‍लेयर्स की किस्‍मत चमकेगी। मेगा ऑक्‍शन के लिए बेन स्‍टोक्‍स ने रजिस्‍ट्रेशन नहीं कराया है। साथ ही दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ऑक्‍शन के मैदान में नजर आएंगे।

    पंत का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्‍तान ऋषभ पंत, लखनऊ सुपर जाइंट्स के केएल राहुल और कोलकाता नाइट राइडर्स के श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया गया। आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को राजस्‍थान रॉयल्‍य ने रिलीज कर दिया था। इन सभी प्‍लेयर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद से ही क्रिकेट से दूर मोहम्‍मद शमी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया था। शमी का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है।

    इन भारतीय प्‍लेयर का बेस प्राइस 2 करोड़

    2 करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं। पिछली नीलामी में अनसोल्ड रहे पृथ्वी शॉ और सरफराज खान ने 75 लाख रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया है।

    एंडरसन कभी नहीं खेले आईपीएल

    • आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं।
    • IPL 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्‍शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्‍हें 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
    • मेगा ऑक्‍शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें रिलीज कर दिया था।
    • ऐसे में वह 2 करोड़ बेस प्राइस पर ऑक्‍शन पूल में वापस आ गए हैं।
    • जोफ्रा आर्चर का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है।
    • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2014 के बाद से कोई टी20 नहीं खेला है।
    • वह कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे।
    • एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये बेस प्राइस पर नीलामी के लिए पंजीकरण कराया है।

    पंजाब के पर्स में सबसे ज्‍यादा पैसे 

    प्रत्येक टीम के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है। रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स के पास मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे बड़ा पर्स (110.5 करोड़ रुपये) है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटंस के पास 69 करोड़ रुपये हैं।

    इसके अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास 69 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स के पास 55 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 51 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस के पास 45 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 41 करोड़ रुपये बचे हैं।

    ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: सऊदी अरब में सजेगी प्‍लेयर्स की मंडी, 1574 खिलाड़ी आजमाएंगे किस्‍मत, जानें नीलामी से जुड़ी A To Z जानकारी