Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब PSL में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB ने दिया पाकिस्तान को करारा झटका, IPL में खेलने की दी मंजूरी

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 08:37 AM (IST)

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए एक और बुरी खबर आई है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला किया है जिसके तहत अब उसके खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। पाकिस्तान के लिए बुरी बात ये है कि ईसीबी ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की मंजूरी दे दी है। इंग्लैंड बोर्ड के इस फैसले से पाकिस्तान को नुकसान होना तय है.

    Hero Image
    इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर किया बड़ा फैसला

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला लिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से बैन कर दिया है। ईसीबी ने नई पॉलिसी बनाई है जिसमें ये फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईसीबी के नए नियम के मुताबिक उसके खिलाड़ी इंग्लिश समर के दौरान पीएसएल सहित दुनिया भर की तमाम लीगों में नहीं खेल सकते। ईसीबी ने इसके पीछे अपने घरेलू क्रिकेट को बचाने की सोच बताई है। इंग्लिश समर के दौरान इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप, विटालिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट खेले जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल या पाकिस्तान के बिना होगी चैंपियंस ट्रॉफी! ICC का PCB को झटका

    दो लीग में नहीं खेल सकते

    इस पॉलिसी में खिलाड़ी को एक साथ चलने वाली दो लीगों में भी खेलने की मनाही है। उदाहरण के तौर पर, पहले अगर एक लीग में खिलाड़ी की टीम बाहर हो जाती है तो वह तुरंत उसी समय चल रही दूसरी लीग में जाकर जुड़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक सीमित ओवरों के अनुबंधित खिलाड़ी पीएसएल या एक साथ दो लीगों में खेल सकते हैं। लेकिन जिन खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ करार है जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी शामिल है उन्हें एनओसी नहीं दी जाएगी।

    ईसीबी के सीईओ रिचार्ड गाउल्ड ने बयान में कहा, "इस पॉलिसी से हमारे खिलाड़ियों और पेशेवर काउंटी टीमों को अनापत्ति प्रमाण पत्र हासिल करने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। इससे हमें खिलाड़ियों को पैसे कमाने का मौका देने, अनुभव हासिल करने और अपने क्रिकेट की अखंडता को वैश्विक स्तर पर बनाए रखने में संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।

    आईपीएल में खेलने की अनुमित

    इस पॉलिसि में एक और ध्यान देने वाली बात ये है कि ईसीबी अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से नहीं रोक रहा है। इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय लीग में हिस्सा ले सकते हैं। आईपीएल का आयोजन हर साल अप्रैल-मई में होता है। ये बात पाकिस्तान को और चुभ सकती है।

    यह भी पढ़ें- 'हमें ये काबूल नहीं कि भारत...', PCB ने BCCI को फिर उकसाया; Champions Trophy विवाद पर दिया बड़ा बया