Duleep Trophy Semifinal: हर्ष और उपेंद्र के अर्धशतकों से सेंट्रल जोन को बढ़त, वेस्ट जोन की हालत खराब
दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को शनिवार को वेस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त बना ली है। सेमीफाइनल के तीसरे दिन स्टंप तक सेंट्रल जोन ने आठ विकेट पर 556 रन बनाकर पहली पारी के हिसाब से 118 रन की बढ़त बना ली। इसके बाद चाहर और जैन ने अंतिम सत्र में आठवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करके वेस्ट जोन की परेशानी बढ़ा दी।

बेंगलुरु, प्रेट्र। हर्ष दुबे (75 रन) और उपेंद्र यादव (87 रन) ने अर्धशतक जड़कर दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन को शनिवार को वेस्ट जोन के खिलाफ पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई। सेमीफाइनल के तीसरे दिन स्टंप तक सेंट्रल जोन ने आठ विकेट पर 556 रन बनाकर पहली पारी के हिसाब से 118 रन की बढ़त बना ली।
दिन के अंतिम ओवर में दीपक चाहर (33 रन) के आउट होने के बाद सारांश जैन 37 और यश ठाकुर चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। दुबे और यादव ने छठे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। यादव ने 37 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाया और 84 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
जडेजा ने चटकाए चार विकेट
धर्मेंद्र जडेजा ने 101 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले वेस्ट जोन ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। सेंट्रल जोन ने सुबह दो विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान रजत पाटीदार (77) और शुभम शर्मा (96) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। हालांकि, पाटीदार को अपनी आक्रामकता का खामियाजा भुगतना पड़ा, वह जडेजा के खिलाफ स्वीप करने से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
चाहर और जैन की साझेदारी ने बढ़ाई चिंता
लंच तक सेंट्रल जोन का स्कोर पांच विकेट पर 358 रन था और वेस्ट के स्कोर तक पहुंचने के लिए उन्हें 81 रन की जरूरत थी। टीम ने दूसरे सत्र में बिना कोई विकेट गंवाए इसे पूरा कर लिया। इसके बाद चाहर और जैन ने अंतिम सत्र में आठवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी करके वेस्ट जोन की परेशानी बढ़ा दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।