Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duleep Trophy Final: दलीप ट्रॉफी खिताब के करीब सेंट्रल जोन, साउथ ने दूसरी पारी में गंवा दिए हैं दो विकेट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:29 PM (IST)

    दलीप ट्रॉफी के फाइनल के तीसरे दिन सेंट्रल जोन टीम यश राठौड़ (194 रन) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर की बदौलत पहली पारी में 511 रन बनाकर लगभग खिताब के करीब पहुंच गई है। साउथ जोन ने स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं। अभी भी वह 233 रन पीछे है।

    Hero Image
    सेंट्रल जोन फाइनल में मजबूत स्थिति में। फोटो- PTI

     बेंगलुरु, प्रेट्र। दलीप ट्रॉफी के फाइनल के तीसरे दिन सेंट्रल जोन टीम यश राठौड़ (194 रन) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रथम श्रेणी स्कोर की बदौलत पहली पारी में 511 रन बनाकर लगभग खिताब के करीब पहुंच गई है। साउथ जोन ने स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 129 रन बना लिए हैं, लेकिन वह अब भी सेंट्रल जोन की पहली पारी के हिसाब से 233 रन से पीछे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल जोन ने तीसरे दिन पांच विकेट पर 384 रन से शुरुआत की, जिसमें राठौड़ ने 137 रन से पारी आगे बढ़ाई और अपने पिछले 151 रन के सर्वोच्च स्कोर को पार कर लिया। हालांकि, वह छह रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए।

    सारांश जैन ने जड़ा अर्धशतक

    उन्होंने सारांश जैन (69) के साथ छठे विकेट की साझेदारी को 176 रन साझेदारी की। हालांकि, लंच के बाद के सत्र में एक घंटे में पूरी टीम पवेलियन लौट गई। साउथ जोन के स्पिनर अंकित शर्मा और गुरजपनीत सिंह ने चार-चार विकेट लिए।

    स्मरण और भुई लौटे नाबाद

    साउथ जोन के लिए प्रारंभिक बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (26) और मोहित काले (38) ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इसके बाद रविचंद्रन स्मरण 37 रन और रिकी भुई 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 511 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final: पाटीदार के बाद Yash Rathod का तूफान, साउथ जोन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जड़ा शतक

    यह भी पढ़ें- रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब, नजरअंदाज करने की निकाली पूरी कसर