रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोक अजीत अगरकर को दिया करारा जवाब, नजरअंदाज करने की निकाली पूरी कसर
अपनी कप्तानी में आरसीबी को पहली बार आईपीएल जिताने वाले कप्तान रजत पाटीदार इस समय दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं। फाइनल में उनके सामने साउथ जोन की टीम है। इस खिताबी मुकाबले में रजत ने शानदार शतक जमाया है और अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिला दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया-ए टीम से नजरअंदाज किए गए रजत पाटीदार ने दलीप ट्ऱॉपी के फाइनल में सेंट्रल जोन की तरफ से खेलते हुए साउथ जोन के खिलाफ शतक जमाया है। रजत सेंट्रल जोन की कप्तानी कर रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर चला है। वह लगातार रन बन रहे हैं।
हाल ही में अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान किया जिसमें रजत को जगह नहीं मिली थी। ये तब हुआ जब वह लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और आरसीबी को अपनी कप्तानी में पहली बार खिताबी जीत दिलाई थी।
मुश्किल में दिया साथ
साउथ जोन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसके बाद सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी शुरू की। टीम ने अपने तीन विकेट 93 रनों पर ही खो दिए थे। ऐसे में सेंट्रल जोन पर बड़ी बढ़त हासिल करने का संकट था। रजत ने इसी समय विकेट पर पैर जमाए। उन्होंने यश राठौड़ के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की
इस बीच रजत ने शानदार बल्लेबाजी की। वह ज्यादा घीरे नहीं खेले और लगातार स्कोरबोर्ड चलाते रहे। शतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर टिक भी नहीं सके और आउट हो गए। गुरजपनीत सिंह ने उन्हें मोहम्मद अजहरुद्दीन के हाथों कैच कराया। रजत ने 115 गेंदों का सामना कर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली।
बड़े मुकाबलों के खिलाड़ी
रजत ने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और मैच की पहली पारी में 96 गेंदों पर 125 रनों की पारी खेली थी। दूसरी पारी में उन्होंने 72 रन बनाए थे। सेमीफाइनल में उन्होंने एक ही पारी खेली थी और 84 गेंदों पर 77 रन बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।