Duleep Trophy Final: पाटीदार के बाद Yash Rathod का तूफान, साउथ जोन के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए जड़ा शतक
सेंट्रल जोन के बल्लेबाज यश राठौड़ ने दलीप ट्रॉफी के फाइनल में साउथ जोन के खिलाफ शानदार शतक लगाया। उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार के साथ 167 रनों की साझेदारी की। वह तब बल्लेबाजी करने आए जब टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 93 हो गए थे। यह साझेदारी साउथ जोन द्वारा पहली पारी में बनाए गए 149 रनों के जवाब में थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल का आज दूसरा दिन रहा। साउथ जोन की पहली पारी 149 रन पर समेटने के बाद सेंट्रल जोन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 384 रन बना लिए हैं। कप्तान रजत पाटीदार के साथ यश राठौड़ ने शतकीय पारी खेली।
सेंट्रल जोन ने दूसरे दिन 50 रन के स्कोर के साथ शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अक्षय वाडकर जल्दी आउट हो गए, जबकि दानिश मालेवार ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शुभम शर्मा के 74/2 के स्कोर पर आउट होने से पाटीदार को मैदान में उतरे।
पाटीदार को मिला यश का साथ
इस बीच मालेवार के आउट होने के साथ ही सेंट्रल जोन का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 93 रन हो गया। पाटीदार ने सकारात्मक इरादे दिखाए। उन्हें राठौड़ का साथ मिला। दोनों ने मिलकर सेंट्रल जोन का स्कोर 250 के पार पहुंचाया।
दूसरे सत्र में पाटीदार अपना शतक पूरा करने के तुरंत बाद ही आउट हो गए। इसके बाद राठौड़ ने 82वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। राठौड़ ने अंकित शर्मा की गेंद पर एक रन लेकर 132 गेंद में अपना सातवां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। वह दिन का खेल समाप्त होने तक 137 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं, सेंट्रल जोन ने 235 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
शानदार फॉर्म में हैं यश राठौड़
गौरतलब हो कि राठौड़ शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ नाबाद 87 और 78 रनों की पारी खेली। जबकि सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के खिलाफ 2 रन पर आउट हो गए।
विदर्भ के लिए खेलने वाले यश 21 प्रथम श्रेणी मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 1700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान सात शतक और आठ अर्धशतक भी जड़े हैं।
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final: रजत पाटीदार ने 'सुपरमैन' बनकर लपका हैरतअंगेज कैच, Video ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
यह भी पढ़ें- Duleep Trophy Final 2025: युवाओं पर रहेगी नजर, साउथ और सेंट्रल जोन के बीच होगी टक्कर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।