Delhi Capitals खेमे से हुई दो दिग्गजों की विदाई, Ajit Agarkar के फ्रेंचाइजी छोड़ने का बड़ा कारण सामने आया
इससे पहले कहा जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग पर गाज गिर सकती है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक ने ट्वीट कर यह पुष्टि की थी कि रिकी पोंटिंग आगामी सीजन के लिए हेड कोच पद पर बने रहेंगे। अजीत अगरकर को लेकर कहा जा रहा है कि वह बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) और शेन वॉटसन (Shane Watson) से अनुबंध खत्म कर लिया है। अब यह दोनों दिल्ली कैपिट्ल्स की कोचिंग स्टाफ में नजर नहीं आएंगे। फ्रेंचाइजी ने दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
गौरतलब हो कि इससे पहले कहा जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग पर गाज गिर सकती है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक ने ट्वीट कर यह पुष्टि की थी कि रिकी पोंटिंग आगामी सीजन के लिए हेड कोच पद पर बने रहेंगे। अजित अगरकर को लेकर कहा जा रहा है कि वह बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं। अब दिल्ली से अलग होने के बाद इसकी संभावना बढ़ गई है।
दिल्ली कैपिटल्स के ट्वीट ने मचाई खलबली
दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर लिखा, "आपके पास यहां घर बुलाने के लिए हमेशा एक जगह होगी। अजित और वॉटसन, आपके योगदान के लिए धन्यवाद। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं। चेतन शर्मा के इस्तीफ के बाद चीफ सेलेक्टर पद खाली हो गया है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के पद को भरने के लिए पिछले दिनों आवेदन मांगे थे।
कुछ दिन बाद होगा चीफ सेलेक्टर का चयन
इसके लिए पिछले दिनों कई आवेदन दिए गए और कुछ प्लेयर्स के नाम भी सामने आए थे। इसमें एक नाम पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर का भी था। हालांकि अभी तक नए सेलेक्टर का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के इस फैसले ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। फिलहाल आने वाले वक्त में पता चलेगा कि कौन टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।