Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chetan Sharma की जगह लेगा धांसू रिकॉर्ड रखने वाला क्रिकेटर, 30 जून को पूरी होगी महिला टीम की भी खोज

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 12:19 PM (IST)

    Ajit Agarkar Front Runner for Post of Chief Selection Team India भारतीय टीम को जल्द ही नया सेलेक्टर मिलने वाला है। बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद से उनकी जगह खाली है। इसके बाद हाल ही में बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जून रखी। इसके अलावा भारतीय टीम को जल्द ही नया कोच मिल सकता है।

    Hero Image
    पुरुष भारतीय टीम के सेलेक्टर की रेस में Ajeet Agarkar का नाम आगे

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Ajit Agarkar Front Runner for Post of Chief Selection Team India भारतीय टीम को जल्द ही नया सेलेक्टर मिलने वाला है। बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद से उनकी जगह खाली है। इसके बाद हाल ही में बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 30 जून रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वक्त चेतन शर्मा की जगह मुख्या चयनकर्ता की जगह की पद की रेस में अजीत अगरकर आगे चल रहे है। बता दें कि अजीत अगरकर पहले भी इस पोस्ट पर काम कर चुके है, लेकिन इस बार उनके लिए ये जॉब किसी प्रेशर से कम नहीं होगी।

    इसके अलावा बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के लिए भी कुछ नाम शॉर्लिस्ट करे, जिसमें अमूल मजूमदर और तुषार अरोठे रेस में आगे चल रहे है, जिनका इंटरव्यू 20 जून को किया जाएगा।

    पुरुष भारतीय टीम के सेलेक्टर की रेस में Ajit Agarkar का नाम आगे

    दरअसल, भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम के लिए मुख्य चयनकर्ता की रेस में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) सबसे आगे चल रहे है। इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 30 जून है, जबकि 1 जुलाई को इस पद के लिए शॉर्टलिस्ट नामों का इंटरव्यू होगा। अजीत इससे पहले भी चीफ सेलेक्टर की पोस्ट में काम कर चुके है।

    लेकिन अगर इस बार अजीत को BCCI Chief Selector के लिए चुन लिया जाता है तो दो सेलेक्टर होंगे जिनमें से एक वेस्ट जोन और सलिल अंकुला का नाम शामिल है। 45 साल के अजीत ने भारत के लिए कुल 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले है। इतना ही नहीं, बल्कि वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ स्पोर्टिंग स्टॉफ के तौर पर जुड़े हुए।

    भारतीय विमेंस हेड कोच की पद के लिए ये दो प्रबल दावेदार

    भारतीय महिला क्रिकेट हेड कोच की पद के लिए अमूल मजूमदार और तुषार अठोरे का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनका इंटरव्यू 30 जून को लिया जाएगा। बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दिसंबर से हेड कोच के बिना मैच खेल रही है। रमेश पोवार को इस पद से बर्खास्त कर दिया गया था।

    इस साल के शुरू में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजी कोच ऋषिकेश कानिटकर ने टीम की जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में हेड कोच के लिए अजीत के अलावा इंग्लैंड के जॉन लुईस ने आवेदन दिया है जो डरहम के पूर्व कोच रह चुके हैं।

    ‘तुषार को वापस लाना सहीं नहीं’

    इसके साथ ही एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि तुषार को वापस लाना अच्छा विकल्प होगा। टीम को ऐसे कोच की जरूरत है जिसके पास नए सुझाव और आइडिया हों। अमोल जैसा कोच उन्हें आगे ले जाने के लिए सही होगा।