Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Capitals IPL 2026 Auction LIVE: डीसी ने अब तक 4 खिलाड़ी खरीदे, अनकैप्‍ड आकिब डार पर खर्च कर दिए 8.40 करोड़ रुपये

    Updated: Tue, 16 Dec 2025 06:37 PM (IST)

    Delhi Capitals IPL 2026 Auction Live: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अपनी टीम को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो ...और पढ़ें

    Hero Image

    Delhi Capitals IPL 2026 Auction: दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। DC Squad IPL 2026 Auction LIVE: दिल्ली कैपिटल्स की नजरें आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अपनी टीम को मजबूत करने पर होगी। आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन आज यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है, जिसमें दिल्ली की टीम 8 खाली स्लॉट को भरना चाहेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की टीम के पर्स में 21.80 करोड़ रुपये है। नीलामी से दिल्ली ने 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था, जिसमें टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों में से एक सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेंजर-मैकगर्ग और उप-कप्तान फॉफ डुप्लेसिस शामिल रहे।

    वहीं, टी नटराजन का दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना जारी रहेगा। क्योंकि फ्रेंचाइजी चोटों से प्रभावित सीजन के बावजूद इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर भरोसा जता रही है।  

    नीलामी के दिन खरीदा

    डेविड मिलर - डेविड मिलर का नाम नीलामी में दूसरे नंबर पर आया। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सबसे पहले पैडल उठाया। डेविड मिलर 2 करोड़ रुपये में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हुए।

    बेन डकेट - इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बेन डकेट का नाम आया। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स एकमात्र पैडल उठाने वाली टीम रही। दिल्‍ली ने बेन डकेट को बेस प्राइस में खरीदा।

    आकिब डार - अनकैप्‍ड ऑलराउंडर में सबसे पहले नाम आकिब डार का आया। इनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पैडल उठाकर नीलामी जंग शुरू की। आरसीबी भी रेस में शामिल हुई। आकिब का दाम 2 करोड़ रुपये के पार पहुंचा। आरसीबी बाहर हुआ तो एसआरएच रेस में उतर गया। दिल्‍ली ने पैडल उठाए रखा और देखते ही देखते आकिब का दाम 4 करोड़ पार पहुंच गया। दिल्‍ली और एसआरएच के बीच जोरदार जंग चली और आकिब डार का दाम 8 करोड़ पार हो गया। आखिरकार, दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने तीन फ्रेंचाइजी को मात देकर आकिब डार को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।

    पाथुम निसांका - श्रीलंकाई बल्‍लेबाज की बेस प्राइस 75 लाख रुपये है। केकेआर ने सबसे पहले पैडल उठाया। दिल्‍ली कैपिटल्‍स भी रेस में शामिल हुई। बहुत कम समय में 2 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने 4 करोड़ रुपये में पाथुम निसांका को खरीदा।

    Delhi Capitals IPL 2026 Auction: पेस अटैक की समस्या

    आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाद मिचेल स्टार्क के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के पास लगातार विकेट लेने वाला कोई गेंदबाज नहीं है। खासकर टी नटराजन की फिटनेस चुनौतियों को देखते हुए दिल्ली की नजरें होगी कि वह ऑक्शन में कोई ऐसे तेज गेंदबाज को खरीदे, जो उनके लिए तुरुप्प का इक्का साबित हो।  

    एक भरोसेमंद ओपनर की तलाश

    दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक भरोसेमंद ओपनर की जरूरत है। दिल्ली की टीम के पास असली पावर हिटर्स की भी कमी है और उनका ऑक्शन में ये फोकस रहेगा कि वह ऐसे खिलाड़ी को खरीदें जो ज्यादा पावरफुल हो। पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली की टीम ने 8 अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियों का इस्तेमाल किया था, जो आईपीएल 2025 में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा थी। दिल्ली की टीम की नजरें केएल राहुल पर बोझ कम करने और एक भरोसेमंद ओपनर को खरीदने पर होगी। ऑक्शन में दिल्ली की टीम बेन डकेट से लेकर डेविड मिलर, जैकब डफी, मथीसा पथिराना और मैथ्यू फोर्ड को टारगेट कर सकती है।

    Delhi Capitals Full team IPL 2026:-

    ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, करुण नायर, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, अजय मंडल, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, डेविड मिलर (2 करोड़ रुपये), बेन डकेट (2 करोड़ रुपये), आकिब डार (8.40 करोड़ रुपये), पाथुम निसांका (4 करोड़ रुपये)

    दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए खिलाड़ी

    फाफ डु प्लेसिस, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, डोनोवन फरेरा (ट्रेड मुंबई), सेदिकुल्लाह अटल, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे

    यह भी पढ़ें- DC Retentions List: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 'टॉप गन' को किया रिलीज, नटराजन टीम में बरकरार; देखें पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 Trade: संजू सैमसन से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, जानिए इस बार के टॉप-5 ट्रेड