Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DEL vs RLY: विराट कोहली की सुरक्षा में फिर सेंधमारी, एक नहीं तीन-तीन फैन ने मारी मैदान में एंट्री, देखते रह गए लोग

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 01:02 PM (IST)

    अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दिल्ली और रेलवे के रणजी ट्रॉफी मैच में एक बार फिर सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेल रहे हैं और उनकी दीवाने फैंस पूरे स्टेडियम में मौजूद हैं। मैच के तीसरे दिन तीन फैन मैदान में घुस गए और विराट कोहली के पास पहुंच गए।

    Hero Image
    विराट कोहली से मिलने मैदान में घुसे तीन फैंस

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विराट कोहली का 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में कमबैक लगातार चर्चा में बना हुआ है। दिल्ली और रेलवे के बीच ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें विराट की मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। विराट के फैन अपने फेवरेट क्रिकेटर को देखने के लिए उतावले हैं। मैच के पहले दिन भी एक फैन मैदान में घुस गया था और आज यानी मैच के तीसरे दिन शनिवार को भी ऐसा ही हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की टीम फील्डिंग कर रही है और विराट कोहली भी मैदान पर हैं। इसी दौरान एक नहीं तीन फैन सुरक्षा घेरा तोड़ा मैदान में घुस गए और विराट के पास पहुंच गए। इन तीनों को देख विराट कोहली भी हैरान रह गए। दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों को भी समझ में नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है।

    यह भी पढ़ें- BCCI के कड़े निर्देश के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे स्‍टार खिलाड़‍ियों का कैसा रहा प्रदर्शन? जडेजा-गिल हिट, बाकी सब सुपर फ्लॉप

    तुरंत पहुंचे सुरक्षाकर्मी

    तीनों फैंस को मैदान में घुसता देख स्टेडियम में मौजूद सुरक्षा तुरंत सक्रिय हुए और मैदान में पहुंच गए। सभी ने मिलकर तीनों को मैदान से बाहर किया और फिर मैच दोबारा शुरू हो सका। विराट कोहली के आने से स्टेडियम पूरा खचाखच भरा हुआ है। फैंस अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं और इसलिए सुरक्षा की भी परवाह नहीं कर रहे।

    मैच के पहले दिन स्टेडियम के बाहर इतने फैंस थे कि भगदड़ मच गई थी। पहले दिन तो कोहली की बैटिंग नहीं आई थी। दूसरे दिन वह बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए। हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

    दूसरी पारी का इंतजार

    फैंस को अब कोहली की दूसरी पारी का इंतजार है। रेलवे ने पहली पारी में 271 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम ने कप्तान आयुष बडोनी की 99 रनों की पारी के दम पर 374 रन बनाए। सुमित माथुर ने 86 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की टीम ने इसी के साथ रेलवे पर 133 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में रेलवे की हालत खराब है।

    यह भी पढ़ें- विराट को आउट करने के बाद आया हिमांशु सांगवान का पहला रिएक्शन, बताया कैसे काटा किंग कोहली का टिकट