BCCI के कड़े निर्देश के बाद घरेलू क्रिकेट में लौटे स्टार खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन? जडेजा-गिल हिट, बाकी सब सुपर फ्लॉप
BCCI के कड़े निर्देश के बाद घरेलू क्रिकेट में स्टार प्लेयर्स खेलते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे तो रोहित शर्मा की भी इस घरेलू टूर्नामेंट में वापसी हुई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भी नहीं चला था। रेलवे के खिलाफ मैच की पहली पारी में विराट ने 6 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। BCCI के कड़े निर्देश के बाद घरेलू क्रिकेट में स्टार प्लेयर्स खेलते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली करीब 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे तो रोहित शर्मा की भी इस घरेलू टूर्नामेंट में वापसी हुई।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भी नहीं चला था। ऐसे में मांग उठ रही थी कि टीम से स्टार कल्चर खत्म होना चाहिए और सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।
स्टार प्लेयर खेल रहे रणजी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ही नहीं रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत भी रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे। हालांकि, जडेजा के अलावा किसी भी प्लेयर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जडेजा ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में 12 विकेट अपने नाम किए।
सौराष्ट्र के ऑलराउंडर ने पहली पारी में 17.4 ओवर गेंदबाजी की और 66 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। दूसरी पारी में उन्होंने 12.2 किए और सिर्फ 38 रन खर्च कर 7 सफलताएं प्रात कीं। इस मैच में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहली पारी में 1 रन और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे।
गिल ने लगाया शतक
पंजाब और जम्मू कर्नाटक के मैच में शुभमन गिल ने पहली पारी में 4 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोका। उन्होंने 171 गेंदों का सामना किया और 102 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। कर्नाटक ने इस मैच में पंजाब को पारी और 207 रन से मात दी थी।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच में उतरे। इस मैच की पहली पारी में रोहित ने 19 गेंदों पर 3 रन और दूसरी पारी में 35 गेंदों पर 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी रोहित का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने 3 मुकाबलों में 31 रन बनाए थे।
यशस्वी भी रहे फेल
मुंबई के ही यशस्वी जायसवाल ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ शर्मनाक प्रदर्शन किया। पहली पारी में उन्होंने 1 चौके की मदद से 8 गेंदों पर 4 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 51 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली थी। जम्मू ने मुंबई को इस मैच में 5 विकेट से हराया था।
दिल्ली और रेलवे के बीच इन दिनों खेले जा रहे रणजी मैच में विराट कोहली खेल रहे हैं। कोहली एक दशक बाद रणजी खेल रहे हैं। उन्होंने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 15 गेंदों पर 6 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 1 चौका भी लगाया। हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को बोल्ड किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।