Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्‍तान टीम का एलान, ट्राई सीरीज के लिए भी स्‍क्वॉड घोषित

    Pakistan squad Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट के लिए अब सभी टीमों का एलान हो चुका है। शुक्रवार को पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्‍यीय टीम का एलान किया। मोहम्‍मद रिजवान टीम की कप्‍तानी करेंगे वहीं सलमान अली आगा को उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। पाकिस्‍तान और भारत के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को होगा।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:24 PM (IST)
    Hero Image
    19 फरवरी से शुरू हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी 2025। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का एलान किया। 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए 7 देश अपनी टीम का एलान कर चुके थे।

    पाकिस्‍तान की यही टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लाहौर और कराची में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगी। पीसीबी के पास टीम में कोई भी बदलाव करने के लिए 11 फरवरी तक का समय है। इसके बाद आईसीसी की अनुमति से मेडिकल कंडीशन में ही बदलाव हो सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई सीरीज का शेड्यूल

    • 8 फरवरी: पाकिस्‍तान बनाम न्यूजीलैंड, लाहौर
    • 12 फरवरी: पाकिस्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची

    पाकिस्तान की 15 सदस्‍यीय टीम

    • बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर
    • ऑलराउंडर: फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (उप-कप्तान)
    • विकेटकीपर-बल्लेबाज: मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), उस्मान खान
    • स्पिनर: अबरार अहमद
    • तेज गेंदबाज: हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

    4 बदलाव किए गए

    पिछले साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने वाली 15 खिलाड़ियों की टीम में चार बदलाव हुए हैं। अब्दुल्ला शफीक, मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब और सुफियान मोकिम की जगह फहीम अशरफ, फखर जमान, खुशदिल शाह और सऊद शकील को मौका मिला है। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम में सलमान अली आगा उप-कप्तान होंगे।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप

    • ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
    • ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

    ग्रुप स्‍टेज में पाकिस्‍तान के मैच

    • 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
    • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
    • 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

    • 19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
    • 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
    • 21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
    • 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
    • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
    • 24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
    • 25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
    • 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
    • 27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
    • 28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
    • 1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
    • 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
    • 4 मार्च: पहला सेमीफाइनल, दुबई
    • 5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर, पाकिस्तान
    • 9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
    • 10 मार्च: रिजर्व डे

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: 8 साल बाद आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला, यहां देखें सभी का स्क्वाड