Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट को आउट करने के बाद आया हिमांशु सांगवान का पहला रिएक्शन, बताया कैसे काटा किंग कोहली का टिकट

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:19 PM (IST)

    विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में वापसी फीकी करने वाले रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान का नाम अब शायद ही कोई भूल पाए। कोहली सिर्फ छह रन ही बना सके। विराट कोहली को आउट करने के बाद हिमांशू का पहला रिएक्शन आया है। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया है कि कैसे उन्होंने विराट कोहली जैसे बल्लेबाज का टिकट काटा।

    Hero Image
    हिमांशु सांगवान ने लिया विराट कोहली का विकेट

     लोकेश शर्मा, जागरण खेल संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीनियर टिकट कलेक्टर 29 वर्षीय तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा का कारण भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट है। रणजी ट्रॉफी के इस मैच में सांगवान ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमांशु सांगवान का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब 2020 में रेलवे ने रणजी ट्राफी में मुंबई को हराया था। उस मैच में 24 वर्षीय सांगवान ने छह विकेट चटकाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। सांगवान ने 2019 में फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी-20 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को भी अपना शिकार बनाया है।

    यह भी पढ़ें- DDCA ने दिया Virat Kohli को खास सम्‍मान, 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं किंग

    सीनियर टीसी बनने के बाद विराट का ‘टिकट काटा’

    हाल ही में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सीनियर टिकट कलेक्टर (टीसी) बने सांगवान से जब दैनिक जागरण ने पूछा कि क्या उन्होंने विराट का पहला 'टिकट काटा' है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा "उनका विकेट हमारे लिए बहुत अहम था। हमने कोहली के लिए कोई विशेष योजना नहीं बनाई थी, लेकिन जब मैंने उन्हें क्लीन बोल्ड किया, तो हमारी टीम में जबरदस्त जोश आ गया। बिना टिकट के मैंने उनकी टिकट काट दी!"

    हरियाणा से दिल्ली तक का सफर

    हरियाणा के चरखी दादरी के मूल निवासी सांगवान के माता-पिता राजस्थान में सरकारी नौकरी करते हैं। इसी कारण उनका पालन-पोषण और पढ़ाई वहीं हुई। दिल्ली में वह अपने अंकल-आंटी के साथ रहते हैं, जिन्हें वह अपने माता-पिता के समान मानते हैं।

    ग्लेन मैक्ग्रा से सीखे तेज गेंदबाजी के गुर

    हिमांशु सांगवान ने 2013 में दिल्ली की अंडर-19 टीम में ऋषभ पंत के साथ डेब्यू किया था, लेकिन बाद में रेलवे टीम से खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से गेंदबाजी की बारीकियां सीखी हैं और मैक्ग्रा को अपना आदर्श मानते हैं।

    इंटरनेट मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना

    विराट कोहली का विकेट लेने के बाद इंटरनेट मीडिया पर कुछ लोग हिमांशु सांगवान को ट्रोल कर रहे हैं और अपशब्द कह रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सांगवान ने कहा "मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट पहले से ही प्राइवेट था। मुझे नहीं पता कि लोग मुझे इंटरनेट मीडिया पर गालियां दे रहे हैं या नहीं।" इसके अलावा, दिल्ली के पूर्व खिलाड़ी प्रदीप सांगवान को भी इंटरनेट मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है, हालांकि उनका हिमांशु सांगवान से कोई संबंध नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 'इसको बोलते हैं इज्जत', पाकिस्तान में भी विराट कोहली का हल्ला बोल, दिग्गज ने कही दिल छूने वाली बात