दिल्ली की महिला क्रिकेटरों के लिए नई सौगात, DDCA शुरू करने जा रहा है चार नई लीग, IPL के बाद दिखेगा रोमांच
दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ ने एक बड़ा फैसला किया है। दिल्ली की महिला क्रिकेटरों के लिए बोर्ड नई सौगात लेकर आ रहा है। डीडीसीए चार आयु वर्ग में नई लीग शुरू करने जा रहा है। डीडीसीए की बैठक में ये फैसला किया गया। इसके अलावा बैठक में पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन को बढ़ाने का भी फैसला किया गया है।

लोकश शर्मा,जेएनएन, नई दिल्ली: महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को निखारने के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अंडर-16, 17, 18 और 19 आयु वर्ग में जमीनी स्तर पर लीग शुरू करने का फैसला किया है। इस लीग में दिल्ली के सभी क्लबों को भाग लेने के लिए सूचित कर दिया गया है। जो भी क्लब महिला क्रिकेट टीम लेकर आएगा उसे 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
हालांकि, अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि लीग के मैच किस स्टेडियम में खेले जाएंगे। डीडीसीए के अनुसार यह लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तुरंत बाद दिल्ली में आयोजित होगी। इस निर्णय को हाल ही में डीडीसीए की वार्षिक बैठक में अध्यक्ष रोहन जेटली की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई। इस लीग में कुल 25 से 30 टीमें हिस्सा लेंगी।
यह भी पढ़ें- U19 Women Asia Cup 2024 के फाइनल में भारत-बांग्लादेश होंगे आमने-सामने, जानें कहां देख सकेंगे ये मैच
महिला क्रिकेटरों को मौका देना मकसद
इस लीग का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की गरीब महिला क्रिकेटरों को बेहतर अवसर प्रदान करना है। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा "हमारा लक्ष्य महिला क्रिकेट को मजबूत करना है। जल्द ही दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। डीडीसीए की इस पहल से न केवल महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि दिल्ली में क्रिकेट का स्तर भी बेहतर होगा।"
बढ़ाई पेंशन
बैठक में 2002-2003 तक क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों के लिए पेंशन में वृद्धि का प्रस्ताव भी पारित हुआ। पहले 1 से 5 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 8 हजार और 6 से 15 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 12 हजार रुपये पेंशन दी जाती थी। अब इसे तीन गुना बढ़ाकर क्रमशः 24 हजार और 27 हजार रुपये कर दिया गया है। यह पेंशन योजना एक जनवरी से लागू होने वाली है। जिसका फायदा 25 से 30 दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर उठा सकेंगे। गौरतलब है कि 2003 के बाद संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पेंशन प्रदान करता है।
डीडीसीए ने स्टेडियम में छह नई लिफ्ट लगाने का भी निर्णय भी लिया है जिसे दर्शक और डीडीसीए के सदस्य इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा न्यू क्लब हाउस के पीछे एक नया स्विमिंग पूल बनाने की योजना पर भी मुहर लगाई गई है। वहीं विराट कोहली स्टेंड के ऊपर वाले रेस्तरां को प्राइवेट कंपनी को दे दिया गया है। मैच के अलावा अन्य दिनों में डीडीसीए के मेंबर इसका आंनद उठा सकते है। यह सभी कार्य डीडीसीए के द्वारा चार से पांच महीने के अंतर में पूर्ण होने किए जाने हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।