Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    U19 Women Asia Cup 2024 के फाइनल में भारत-बांग्लादेश होंगे आमने-सामने, जानें कहां देख सकेंगे ये मैच

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 11:40 PM (IST)

    हाल ही में अंडर-19 मेंस एशिया कप का आयोजन किया गया था। जहां बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था। अब भारतीय महिला टीम के पास इस सुधारने का मौका है। टीम इंडिया के फाइनल तक सफर बेहद आसान रहा। पहली बार महिला अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया गया है। लीग सुपर-8 और सुपर-4 के मैच के बाद टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है।

    Hero Image
    भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा फाइनल। फोटो- ACC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U19 Women Asia Cup 2024 Final: पहली बार महिला अंडर-19 एशिया कप का आयोजन किया गया है। लीग, सुपर-8 और सुपर-4 के मैच के बाद टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर है। रविवार को फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अंडर-19 मेंस एशिया कप का आयोजन किया गया था। जहां, बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था। अब भारतीय महिला टीम के पास इस सुधारने का मौका है। टीम इंडिया के फाइनल तक सफर बेहद आसान रहा। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया था। वहीं, दूसरा मुकाबला नेपाल के खिलाफ बेनतीजा रहा था।

    भारत ने किया है बेहतर प्रदर्शन

    ग्रुप स्टेज के दो मुकाबलों के बाद भारतीय टीम ने सुपर-8 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और उसके बाद सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने अभी तक हर विभाग में बेहतर किया है।

    दूसरी ओर बांग्लादेश की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में वह सिर्फ एक मैच में हारे हैं। वो भी भारत से। ऐसे में फाइनल में वह भारत से बदला लेने की कोशिश करेंगे। ग्रुप स्टेज में, उन्होंने श्रीलंका को 28 रनों से हराया और उसके बाद मलेशिया पर 120 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने सुपर-4 में नेपाल को 9 विकेट से हराया।

    IND W vs BAN W Final लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी अपडेट:-

    भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा?

    भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप का फाइनल 22 दिसंबर, रविवार को मलेशिया, कुआलालंपुर में खेला जाएगा।

    अंडर-19 महिला एशिया कप के फाइनल में भारत बनाम बांग्लादेश के मैच के प्रसारण का समय और कौन से टीवी चैनल पर होगा?

    अंडर-19 एशिया कप में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच का फाइनल मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुबह 7 बजे से लाइव होगा। टॉस सुबह 6.30 बजे होगा।

    अंडर-19 महिला एशिया कप के भारत बनाम बांग्लादेश फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

    भारत बनाम बांग्लादेश अंडर-19 एशिया कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जागरण डॉट कॉम पर भी मैच से जुड़े अपडेट पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Women Under-19 Asia Cup: श्रीलंका को पीट भारतीय अंडर-19 महिला टीम फाइनल में, इस देश से होगी खिताबी जंग