Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs SA: ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद भी वियान मुल्डर से खुश नहीं उनके ही देश के दिग्गज, इस बात से हैं नाराज

    जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने रिकॉर्ड पारी खेली है। इस पारी के बाद भी कई लोग मुल्डर से नाखुश हैं। उनके ही देश के कुछ खिलाड़ियों ने मुल्डर से नाखुशी जाहिर की है और इसके पीछे है उनका एक फैसला।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 07 Jul 2025 09:21 PM (IST)
    Hero Image
    वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली तूफानी पारी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रह दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर वियान मुल्डर ने ऐतिहासिक पारी खेली है। बावजूद इसके उनकी देश के कई दिग्गज उनसे नाखुश हैं। उनकी पारी ने साउथ अफ्रीका की जीत को पक्का कर दिया है फिर भी पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन और तबरेज शम्सी, मुल्डर के एक फैसले से खुश नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ अफ्रीका ने बुलबायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 626 रनों पर घोषित कर दी। मुल्डर ने ये पारी तब घोषित की जब उनके पास एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका था। मुल्डर जब 367 रनों पर थे तब उन्होंने पारी घोषित कर दी। वह चाहते तो आसानी से 400 रनों का आंकड़ा पार कर सकते थे और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड लारा के नाम ही है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें- ZIM vs SA: वियान मुल्डर ने कुर्बान कर दिया बड़ा मौका, ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर नहीं आई आंच, कप्तान हो तो ऐसा

    400 के हकदार थे

    मुल्डर ने जिस मोड़ पर पारी घोषित की उसे लेकर कहा जा रहा है कि वह आसानी से 400 पर जा सकते थे और उन्हें ऐसा करना चाहिए था क्योंकि ऐसा मौका बार-बार नहीं आता। स्टेन ने एक्स पर लिखा, "साउथ अफ्रीका एक-दो दिन पहले टेस्ट मैच जीत जाएगा। लंच के बाद कुछ ओवर उन्हें कभी परेशान नहीं करेंगे। 400 के हकदार थे दोस्त। 367 भी शानदार उपलब्धि है। बधाई हो वेसी।"

    वहीं तबरेज शम्सी ने लिखा, "नहीं भाई नहीं, नहीं, नहीं... पारी घोषित क्यों की। मैच में काफी समय बचा था। कोई उन्हें बता सकता था कि उनके पास पांच ओवरों का समय है और वह तूफानी बल्लेबाजी कर 400 रन बना सकते थे।"

    हो रही है तारीफ

    क्रिकेट को पसंद करने वाले कई फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। उन्हें निस्वार्थी बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि उन्होंने निजी रिकॉर्ड पर ध्यान न देते हुए टीम हित को आगे रखा। एक फैन ने लिखा, "मुल्डर 367 रनों पर नाबाद रहते हुए लौट गए। वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 33 रन दूर रहते हुए उन्होंने पारी घोषित की। वह ब्रायन लारा के फैन हैं।"

    यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तैयारी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने दिखाई बेबसी, लॉर्ड्स में सामने आएगी आफत