जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तैयारी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने दिखाई बेबसी, लॉर्ड्स में सामने आएगी आफत
जसप्रीत बुमराह की गिनती मौजूदा समय के महान खिलाड़ियों में होती है। उनको खेलना हर बल्लेबाज के लिए कठिन होता है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा है कि उन्होंने नेट्स पर बुमराह की गेंदबाजी को खेलने की कोशिश की और इसके लिए काफी कुछ किया लेकिन नेट्स पर उनकी गेंदबाजी को दोहराना मुश्किल है।
बर्मिंघम, पीटीआई: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे और फिर भी इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा और अब बेन स्टोक्स तथा उनके साथियों को लॉर्ड्स में भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज की विविधता के लिए तैयार रहना होगा जिसके बारे में घरेलू कप्तान ने भी स्वीकार किया है कि इन्हें नेट पर दोहराना मुश्किल है।
इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन से हार का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम प्रबंधन ने गेंदबाजी के बोझ के कारण बुमराह को उस मुकाबले में नहीं उतारा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज की टीम में वापसी होगी।
ऐसे करें तैयारी
स्टोक्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि मैं बुमराह के बारे में पूछे बिना ही प्रेस कांफ्रेंस पूरी कर लूंगा। हम एक-दूसरे के खिलाफ इतनी बार खेलते हैं कि आपको पता होता है कि आपका सामना किससे होगा इसलिए आप ट्रेनिंग के दौरान इसका अभ्यास करते हैं। उन्होंने कहा कि कोच और साइडआर्म ट्रेनर के साथ आप जो कर सकते हैं उसे करने की कोशिश करें, क्रीज पर बाहर की तरफ से गेंदबाजी का सामना करें, उनके गेंदबाजी आक्रमण की तरह खुद को अभ्यास देने की कोशिश करें। लेकिन किसी मैच में आपके सामने आने वाली चीजों को दोहराना हमेशा कठिन होता है। स्टोक्स ने इसकी पुष्टि नहीं की कि उनके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट में खेलेंगे।
कोच को भी डर
इंगलैंड की टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम को भी बुमराह का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि अगले मैच में बुमराह की वापसी होगी और उनकी टीम को इसी हिसाब से प्लान करना होगा। साथ ही तैयारी को भी अंजाम देना होगा। बुमराह ने हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।