Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Curtis Campher ने रच दिया इतिहास, मेंस क्रिकेट में अब तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया था यह कमाल

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:15 PM (IST)

    Curtis Campher आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने गुरुवार को एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह मेंस प्रोफेशनल क्रिकेट में 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले प्‍लेयर बन गए हैं। कैम्फर ने यह कीर्तिमान इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए हासिल कियाच। ​​उन्होंने 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

    Hero Image
    कर्टिस कैम्फर ने चटकाए 5 विकेट। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने गुरुवार को इतिहास रच दिया है। वह मेंस प्रोफेशनल क्रिकेट में 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। कैम्फर ने यह उपलब्धि इंटर-प्रांतीय टी20 ट्रॉफी में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ मुंस्टर रेड्स की ओर से खेलते हुए हासिल की। ​​

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने 2.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए। कैम्फर ने अपने दूसरे और तीसरे ओवर में सभी पांच विकेट लिए। इसके चलते वॉरियर्स 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87/5 से 88 पर ऑल आउट हो गए।

    12वें ओवर में लिए 2 विकेट

    जेरेड विल्सन 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए। अगली ही गेंद पर उन्होंने ग्राहम ह्यूम को LBW आउट कर दिया। 14वें ओवर की शुरुआत में कैम्फर हैट्रिक पर थे और उन्होंने एंडी मैकब्राइन का विकेट हासिल किया। नंबर 10 रॉबी मिलर कैच आउट हुए। नंबर 11 पर आए जोश विल्सन को कैम्फर ने बोल्‍ड किया। इसके साथ ही वह 5 गेंदों पर 5 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं।

    4 गेंद पर 4 विकेट ले चुके हैं

    कैम्फर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार गेंदों पर चार विकेट ले चुके हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी केलिस नधलोवु ने 2024 में घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ईगल्स विमेन के खिलाफ जिम्बाब्वे अंडर-19 के लिए 5 गेंद पर 5 विकेट लिए थे।

    ये भी पढ़ें: Team India World Record: भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के 26 साले पुराने कीर्तिमान को किया चकनाचूर

    आयरलैंड के लिए 61 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैंपर ने 52 पारियों में 21.00 की औसत और 125.37 के स्ट्राइक रेट से 924 रन बनाए हैं और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 61 मैचों में 34.16 की औसत और 4/25 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 31 विकेट भी लिए हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: रंग में नहीं दिखे भारतीय गेंदबाज; बुमराह, आकाशदीप और सिराज नहीं कर सके अपेक्षित प्रदर्शन