Team India World Record: भारतीय टीम का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज को इस मामले में छोड़ा पीछे
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के 26 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया। भारतीय टीम ने लगातार 13 टॉस गंवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। भारत ने 31 जनवरी 2025 से लेकर 10 जुलाई 2025 के बीच हुए मैचों में टॉस गंवाए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 12 लगातार टॉस हारे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Indian Cricket Team World Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा। टॉस के दौरान भारतीय टीम ने शर्मसार हो गई और एक अनोका कारनामा कर दिखाया। शुभमन गिल के टॉस हारते ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। टीम ने वेस्टइंडीज के 26 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से पटखनी दी। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने वापसी करते हुए दमदार पलटवार किया। टीम इंडिया ने दूसरा मैच 336 रनों से जीतकर इतिहास रचा। अब लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीता। तीनों ही मैच में शुभमन गिल ने टॉस गंवाया। इसके साथ ही भारत ने एक अनोखा करिश्मा कर दिखाया।
वेस्टइंडीज का शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त
भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 13 मैचों में टॉस हारे। भारत ने ये टॉस 31 जनवरी 2025 से लेकर 10 जुलाई 2025 के बीच हुए मैचों में हारे। इसी के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के 26 साल पुराने शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्याद टॉस हारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था। कैरेबियन टीम ने 2 फरवरी 1999 से 21 अप्रैल 1999 के बीच लगातार 12 मैच में टॉस गंवाए थे।
इनकी कप्तानी में हारे टॉस
भारतीय टीम ने जो लगातार 13 मैच में टॉस हारे हैं, उसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में 8 और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में दो बार टॉस हारे हैं। वहीं, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने तीन टॉस हारे हैं। ये तीनों टॉस मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर हारे हैं। टेस्ट सीरीज में भारत अभी एक भी टॉस नहीं जीत सका है। बता दें कि भारत ने तीसरे टेस्ट से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।