Nitish Reddy Record: 23 साल बाद नितीश कुमार रेड्डी ने दोहराया इतिहास, कर डाली इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नितीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिया। रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल कर इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साल 2002 से अब तक लगभग 23 साल में दूसरे ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिसने अपने पहले ही ओवर में दो या दो से ज्यादा विकेट चटकाने का कमाल किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले सेशन में जो काम जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप नहीं कर सके, वो नितीश कुमार रेड्डी ने कर दिखाया। साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
दरअसल, पहले दिन के फर्स्ट सेशन में इंग्लैंड ने ड्रिंक्स ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गंवाया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नितीश कुमार रेड्डी को गेंद धमा दी। रेड्डी पारी का 14वां ओवर लेकर आए। इस ओवर में कमाल करते हुए इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। रेड्डी ने तीसरी गेंद पर बेन डकेट को 23 के स्कोर आउट किया।
Nitish Kumar Reddy sends England's openers packing 💥#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/1L6fWYd126
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 10, 2025
एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट
इसके बाद इसी ओवर की छठी गेंद पर जैक क्रॉली को 18 के निजी स्कोर पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही नितीश कुमार ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर भारत को दबाव बनाने का मौका दिया। साथ ही नितीश कुमार ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। 23 साल में यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट चटाकए हों।
इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की
बता दें कि साल 2002 से लेकर अब तक यानी करीब 23 साल में यह दूसरी बार है, जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने मैच के अपने पहले ही ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया हो। इससे पहले साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान ने कराची में ये कारनाम किया था। इरफान ने दो नहीं, बल्कि हैट्रिक पूरी की थी। इस बार नितीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।