Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Reddy Record: 23 साल बाद नितीश कुमार रेड्डी ने दोहराया इतिहास, कर डाली इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:23 PM (IST)

    लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नितीश कुमार रेड्डी ने कमाल कर दिया। रेड्डी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट हासिल कर इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साल 2002 से अब तक लगभग 23 साल में दूसरे ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने जिसने अपने पहले ही ओवर में दो या दो से ज्यादा विकेट चटकाने का कमाल किया।

    Hero Image
    नितीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले सेशन में जो काम जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप नहीं कर सके, वो नितीश कुमार रेड्डी ने कर दिखाया। साथ ही पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पहले दिन के फर्स्ट सेशन में इंग्लैंड ने ड्रिंक्स ब्रेक तक कोई विकेट नहीं गंवाया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नितीश कुमार रेड्डी को गेंद धमा दी। रेड्डी पारी का 14वां ओवर लेकर आए। इस ओवर में कमाल करते हुए इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। रेड्डी ने तीसरी गेंद पर बेन डकेट को 23 के स्कोर आउट किया।

    एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

    इसके बाद इसी ओवर की छठी गेंद पर जैक क्रॉली को 18 के निजी स्कोर पर आउट किया। इस विकेट के साथ ही नितीश कुमार ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका कर भारत को दबाव बनाने का मौका दिया। साथ ही नितीश कुमार ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। 23 साल में यह दूसरी बार है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट चटाकए हों।

    इरफान पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की

    बता दें कि साल 2002 से लेकर अब तक यानी करीब 23 साल में यह दूसरी बार है, जब किसी भारतीय ​तेज गेंदबाज ने मैच के अपने पहले ही ओवर में दो या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया हो। इससे पहले साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान ने कराची में ये कारनाम किया था। इरफान ने दो नहीं, बल्कि हैट्रिक पूरी की थी। इस बार नितीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए हैं।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: Sachin Tendulkar को लॉर्ड्स में एक नहीं दो बार मिला खास सम्मान, पहले तस्वीर से हटाया पर्दा फिर...

    comedy show banner
    comedy show banner