IND vs ENG: Sachin Tendulkar को लॉर्ड्स में एक नहीं दो बार मिला खास सम्मान, पहले तस्वीर से हटाया पर्दा फिर...
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया। लॉर्ड्स के म्यूजियम में सचिन की एक पुरानी तस्वीर लगाई गई है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स में सम्मानित किया गया। तेंदुलकर ने लॉर्ड्स म्यूजियम में लगी अपनी तस्वीर का अनावरण किया। इसके बाद लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में लगे बेल को बजाकर मैच को आगाज करने का संकेत दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का यानी लॉर्ड्स पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया। लॉर्ड्स के म्यूजियम में सचिन की एक पुरानी तस्वीर लगाई गई है।
A legendary frame 🖼️
📸📸 Snapshots from portrait unveiling of the legendary Sachin Tendulkar at the Lord's Museum 👌👌#TeamIndia | @sachin_rt pic.twitter.com/5KtnfvNEpf
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
लॉर्ड्स और एमसीसी ने किया सम्मानित
मैच से पहले ही सचिन तेंदुलकर से ही इस तस्वीर का अनावरण कराया गया। तस्वीर यंग सचिन की है। इसमें वह भारत की पुरानी जर्सी में नजर आ रहे हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड और एमसीसी ने भारतीय दिग्गज को उनके योगदान के लिए यह सम्मान दिया। सचिन ने लॉर्डस के मैदान पर 5 पांच टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 195 रन बनाए, जिसमें सर्वोच्च स्कोर 37 रन का रहा है।
लंदन में हैं सचिन तेंदुलकर
इसके बाद सचिन ने मैच शुरू होने से ठीक पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर लगे बेल को बजाया। इसके बाद मैच का आगाज हुआ। ये दोनों सम्मान सचिन तेंदुलकर को एक साथ मिला। बता दें कि सचिन तेंदुलकर इन दिनों लंदन में हैं। उन्हें युवराज सिंह के एक कार्यक्रम में भी देखा गया। बुधवार को सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह के फाउंडेशन यूपीकैन के गाला डिनर में हिस्सा लिया।
📍 Lord's Cricket Ground
📸 The legendary Sachin Tendulkar rings the bell ahead of the start of the opening day of the 3rd Test 👌👌#TeamIndia | #ENGvIND | @sachin_rt pic.twitter.com/HnWyEa4Up8
— BCCI (@BCCI) July 10, 2025
1-1 की बराबरी पर है सीरीज
जहां तक इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज की बात है तो फिलहाल वह 1-1 की बराबरी पर है। लीड्स टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया। यह एजबेस्टन में भारत की पहली टेस्ट जीत रही। 58 साल के इंतजार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने यह कमाल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।