Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 3rd Test Playing XI: बुमराह IN, प्रसिद्ध OUT, कुलदीप को मौका नहीं; देखें प्लेइंग-11

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 03:58 PM (IST)

    England vs India Playing XI भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर हैं। आज से तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो रही है जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में जोफ्रा आर्चर को मौका मिला है।

    Hero Image
    Ind Vs ENG 3rd Test Playing 11: Bumrah की वापसी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Ind vs Eng 3rd test Playing 11: भारत-इंग्लैंड के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर हैं।

    आज से तीसरे टेस्ट की शुरुआत हो रही है, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में जोफ्रा आर्चर को मौका मिला है। वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई हैं। आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind Vs ENG 3rd Test Playing 11: Bumrah की वापसी

    दरअसल, लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Returns) की वापसी हुई है। उनकी वापसी से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता दिखाया गया। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग-11 में एक बार फिर मौका नहीं मिला। वहीं, इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मौका मिला है। जोफ्रा ने जोश टंग को रिप्लेस किया है।

    इंग्लैंड की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस के दौरान कहा,

    "हमारे पास एक बल्ला होगा। आम तौर पर, यह सतह गेंदबाजों को पहले घंटे में कुछ मदद प्रदान करती है। कैंप में माहौल अच्छा है - यह एक अच्छी तरह से टक्कर वाली श्रृंखला रही है और हम इस खेल के लिए तैयार थे। शरीर अच्छा महसूस करता है। हर कोई लॉर्ड्स में खेलने का आनंद लेता है और आपको इस मौके का आनंद लेना होगा। बस एक बदलाव- आर्चर ने जोश की जगह ले ली।"

    वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि मैं कंफ्यूज था आज सुबह की क्या चुन लूं। मैं टॉस जीतता तो बॉलिंग चुनता। गिल ने आगे कहा कि पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ होगा।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test Live Streaming: फ्री में कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड का लॉर्ड्स टेस्ट मैच

    पिछले गेम में सभी ने योगदान दिया और यह हमारी चर्चाओं का एक बड़ा हिस्सा था। गेंदबाज कॉन्फिडेंट हैं-एजबेस्टन की उस सतह पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। एक बल्लेबाज के रूप में आप हमेशा मजबूत स्थिति में रहना चाहते हैं। हमने एक बदलाव किया है-प्रसिद्ध की जगह पर बुमराह आए हैं।

    IND Vs ENG 3rd Test Playing XI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत XI : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, करूण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्‍मद सिराज।

    इंग्‍लैंड XI : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक,  बेन स्‍टोक्‍स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्‍स, ब्रायडन कार्स, जोफ़्रा आर्चर, शोएब बशीर

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 3rd Test Preview: बुमराह या आर्चर? लॉर्ड्स में कौन मारेगा मैदान? हेड-टू-हेड समेत सबकुछ जानिए

    comedy show banner
    comedy show banner