Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: किंग कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक, इस साल कई क्रिकेटर्स के घर गूंजी किलकारी; देखें पूरी लिस्‍ट

    Year Ender 2024 साल 2024 अब समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। कुछ ही दिनों में नया साल दस्‍तक देगा। 2024 क्रिकेट के लिहास से काफी अच्‍छा साल रहा। भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्‍ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इतना ही नहीं क्रिकेटर्स के निजी जिंदगी में भी यह साल खुशियां लेकर आया। इस साल कई क्रिकेटर्स पिता बने।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 19 Dec 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    दूसरी बार पिता बने रोहित- विराट। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिसंबर का आधे से ज्‍यादा महीना बीत गया है। कुछ ही दिनों बाद हम सब नए साल का स्‍वागत कर रहे होंगे। यह साल भारतीय क्रिकेट के लिहाज से काफी अच्‍छा रहा।

    टीम इंडिया ने 2007 के बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप जीता। इतना ही नहीं इस साल कई क्रिकेटर्स के घर भी खुशियां आईं। रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत कई प्‍लेयर्स के घर इस साल किलकारियां गूंजी। आइए जानते हैं कि 2024 में कौन-कौन से प्‍लयेर पिता बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली

    पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली इस साल दूसरी बार पिता बने। फरवरी में उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा ने एक बेटे को जन्‍म दिया। इस बेटे का नाम उन्‍होंने अकाया रखा। इससे पहले विराट कोहली-अनुष्‍का शर्मा 2021 में पहली बार पेरेंट्स बने थे। तब अनुष्‍का ने एक बेट को जन्‍म दिया था, जिसका नाम उन्‍होंने वामिका रखा।

    रोहित शर्मा

    बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्‍नी रितिका सजदेह ने नवंबर में एक बेट को जन्‍म दिया। कपल ने बेटे का नाम अकाय रखा। हिटमैन दिसंबर 2018 में पहली बार पिता बने थे। उन्‍होंने बेटी का नाम समायरा रखा था।

    सरफराज खान

    इस साल की शुरुआत में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सफराज खान भी 2024 में पिता बने। सफराज ने पिछले साल 6 अगस्‍त को रोमाना जहूर के साथ शादी की थी। न्‍यूजीलैंड क खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के दौरान 24 अक्टूबर 2024 को वह पिता बने थे।

    ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: शिखर धवन, विराट कोहली से लेकर डेविड वॉर्नर तक, इन दिग्गजों ने इस साल किया संन्यास का एलान,देखिए लिस्ट

    ट्रेविस हेड

    ऑस्‍ट्रेलिया के तूफानी बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड भी इस साल दूसरी बार पिता बने। बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी से पहले हेड की पत्नी जेसिका डेविस ने 4 नवंबर को बेटे को जन्म दिया। एडिलेड टेस्‍ट में शतक लगाने के बाद उन्‍होंने खास अंदाज में जश्‍न मनाया, जैसे कि वह बेटे को गोद में लिए हों। उनकी पत्‍नी भी बेटे के साथ इस मैच को देख रही थीं।

    शाहीन अफरीदी

    पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफीदी भी इस साल पिता बनने वाले क्रिकेटर्स की लिस्‍ट में हैं। शाहीन का निकाह पाकिस्‍तान के दिग्‍गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी की बेटी से हुई थी। शाहीन इस साल अगस्‍त में पहली बार पिता बने। उन्‍होंने अपने बेटे का नाम अलियार अफरीदी रखा।

    ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: भारतीय टीम इस साल वनडे फॉर्मेट को नहीं रखना चाहेगी याद, आंकड़ें देख फैंस पकड़ लेंगे अपना सिर