Year Ender 2024: भारतीय टीम इस साल वनडे फॉर्मेट को नहीं रखना चाहेगी याद, आंकड़ें देख फैंस पकड़ लेंगे अपना सिर
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल वनडे के बजाए टी20 क्रिकेट को तबज्जो दी। इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था। ऐसे में भारतीय टीम ने इस साज ज्यादा वनडे नहीं खेले। साल 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय टीम इस साल 1 वनडे मैच तक नहीं जीत सकी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला गया था। पिछले साल के आखिरी में हुए इस आईसीसी के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर शानदार रहा। हालांकि, फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की उम्मीदों का झटका लगा।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर 12 साल बाद ट्रॉफी उठाने का सपना तोड़ दिया। इससे पहले भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता थाा। अगले साल यानी 2024 में टी20 वर्ल्ड कप होना था। ऐसे में भारतीय टीम ने वनडे मुकाबलों के बजाए टी0 इंटरनेशनल को प्राथमिकता दी।
इस साल खेले 3 वनडे मैच
ऐसे में साल 2024 में भारतीय टीम ने सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले। उससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय टीम इस साल 1 वनडे मैच तक नहीं जीत सकी। भारतीय टीम ने अगस्त में 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। इस दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 1 मैच टाई भी रहा था।
2024 में वनडे में भारत का प्रदर्शन
- कुल मैच खेले: 3
- मैच जीते: 0
- मैच हारे: 2
- टाई रहे: 1
रोहित ने इस साल वनडे में बनाए 157 रन
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं। रोहित ने इस साल 3 वनडे की 3 पारियों में 52.33 की औसत और 141.44 की स्ट्राइक रेट से 157 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल, तीसरे पर विराट कोहली, चौथे पर शुभमन गिल और 5वें पर वॉशिंगटन सुंदर हैं।
2024 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
- रोहित शर्मा: 157 रन
- अक्षर पटेल: 79 रन
- विराट कोहली: 58 रन
- शुभमन गिल: 57 रन
- वॉशिंगटन सुंदर: 50 रन
2024 में वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
- वॉशिंगटन सुंदर: 5 विकेट
- कुलदीप यादव: 4 विकेट
- अक्षर पटेल: 4 विकेट
- मोहम्मद सिराज: 3 विकेट
- रियान पराग: 3 विकेट
ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: T20I में 8 और वनडे-टेस्ट में ?, देखें इस साल तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले भारतीय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।