Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट! फील्डर से छिटकी गेंद, बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने से पहले उड़ गईं गिल्लियां

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 01:32 PM (IST)

    कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। वह पारी की पहली ही गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेना चाह रहे थे। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्नवाल टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाह रहे थे और अपना विकेट गंवा बैठे।

    Hero Image
    Rahkeem Cornwall run out CPL 2023: फोटो स्क्रीन ग्रैब

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पेशेवर क्रिकेटरों में अक्सर 'सबसे भारी' खिलाड़ी कहे जाने वाले रहकीम कॉर्नवाल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जब भी मैदान पर आते हैं तो प्रशंसकों का ध्यान खींच लेते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में रहकीम कॉर्नवाल का रन होना चर्चा का विषय बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। रहकीम कॉर्नवाल पारी की पहली ही गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेना चाह रहे थे। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कॉर्नवाल टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाह रहे थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे।

    विशेषज्ञों ने दी है वजन कम करने की सलाह

    बता दें कि वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कॉर्नवाल अक्सर अपने वजन के कारण प्रशंसकों के बीच बहस का विषय बन जाते हैं। कई क्रिकेट पंडितों और विशेषज्ञों ने रहकीम को महत्वपूर्ण सलाह दी है, जिसमें उन्हें अपना वजन बेहतर ढंग से कम करने का सुझाव दिया गया है, लेकिन 'सही खान-पान' के दावों के बावजूद यह ऑलराउंडर अपने करियर के इस पड़ाव पर संघर्ष करता नजर आ रहा है।

    अटलांटा ओपन टी20 में मचा था गदर

    गौरतलब हो कि रहकीम कॉर्नवाल बेहद ही धाकड़ बल्लेबाज है। इस लीग से पहले वह अपने से बल्ले अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तबाही मचा चुके हैं। वहां, यूएसए के खिलाफ खेलते हुए 77 गेंदों पर 205 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान 22 छक्के लगाए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner