Video: नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट! फील्डर से छिटकी गेंद, बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने से पहले उड़ गईं गिल्लियां
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। वह पारी की पहली ही गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेना चाह रहे थे। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्नवाल टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाह रहे थे और अपना विकेट गंवा बैठे।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। पेशेवर क्रिकेटरों में अक्सर 'सबसे भारी' खिलाड़ी कहे जाने वाले रहकीम कॉर्नवाल एक ऐसे व्यक्ति हैं जो जब भी मैदान पर आते हैं तो प्रशंसकों का ध्यान खींच लेते हैं। एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में रहकीम कॉर्नवाल का रन होना चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर पहली ही गेंद पर रन आउट हो गए। रहकीम कॉर्नवाल पारी की पहली ही गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेना चाह रहे थे। 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कॉर्नवाल टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाह रहे थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही वह अपना विकेट गंवा बैठे।
Tonight's @BetBarteronline magic moment is the run out of Rahkeem Cornwall that set the Saint Lucia Kings off on a fantastic PowerPlay! #CPL23 #SLKvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #BetBarter pic.twitter.com/HgDtLWTjmK
— CPL T20 (@CPL) August 18, 2023
विशेषज्ञों ने दी है वजन कम करने की सलाह
बता दें कि वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कॉर्नवाल अक्सर अपने वजन के कारण प्रशंसकों के बीच बहस का विषय बन जाते हैं। कई क्रिकेट पंडितों और विशेषज्ञों ने रहकीम को महत्वपूर्ण सलाह दी है, जिसमें उन्हें अपना वजन बेहतर ढंग से कम करने का सुझाव दिया गया है, लेकिन 'सही खान-पान' के दावों के बावजूद यह ऑलराउंडर अपने करियर के इस पड़ाव पर संघर्ष करता नजर आ रहा है।
अटलांटा ओपन टी20 में मचा था गदर
गौरतलब हो कि रहकीम कॉर्नवाल बेहद ही धाकड़ बल्लेबाज है। इस लीग से पहले वह अपने से बल्ले अटलांटा ओपन टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तबाही मचा चुके हैं। वहां, यूएसए के खिलाफ खेलते हुए 77 गेंदों पर 205 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान 22 छक्के लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।