Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CPL 2023 के पहले मैच में किंग ने मचाई तबाही, डु प्लेसिस के गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां; 11 रन से जीता जमैका

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 02:40 PM (IST)

    CPL 2023 के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाह ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स (SLK) 20 ओवर में 176 रन ही बना सके। जमैका ने सेंट लूसिया को 11 रन से मात देकर शानदार आगाज किया है। जमैका की तरफ से कप्तान ब्रैंडन किंग ने कप्तानी पारी खेली।

    Hero Image
    Brandon King in CPL 2023: फोटो- सोशल मीडिया

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2023 (CPL 2023) का गुरुवार देर रात आगाज हो गया। पहले मैच में जमैका तल्लावाह (JT) और सेंट लूसिया किंग्स (SLK) के बीच भिड़ंत हुई। ब्रैंडन किंग की नेतृत्व वाली टीम फॉफ डु प्लेसिस की टीम पर भारी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तल्लावाह ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। इसके जवाब में सेंट लूसिया किंग्स, (SLK) 20 ओवर में 176 रन ही बना सके। जमैका ने सेंट लूसिया को 11 रन से मात देकर CPL 2023 में शानदार आगाज किया है।

    सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे जमैका के कप्तान ब्रैंडन किंग और किर्क मैकेंजी के बीच पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई। एक छोर पर खड़े ब्रैंडन किंग ने तेज सी रन बनाने जारी रखे तो वहीं, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे। ब्रैंडन किंग ने 53 गेंद पर 83 रन की तूफानी पारी खेली। इस पारी के दौरान किंग ने 9 चौके और तीन छक्के लगाए।

    ब्रैंडन किंग के अलावा किसी और के नहीं चले बल्ले

    ब्रैंडन किंग के अलावा और किसी के भी बल्ले से रन नहीं निकले। किर्क मैकेंजी 20, शमरह ब्रूक्स 12, अमीर जांगू 0, आर रेफर 16 और इमाद वसीम 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीन बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सकते तो वहीं, एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से रोस्टन चेज ने तीन विकेट और अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट चटकाए।

    फॉफ डु प्लेसिस का बल्ला रहा खामोश

    188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की शुरुआत खराब रही। जब टीम का स्कोर 25 रन था, तभी कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जॉनसन चार्ल्स भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 24 रन बनाकर आउट हुए। शॉन विलियम्स 26 रन तो रोस्टन चेज ने 53 रन की पारी खेली। सिकंदर रजा मात्र 4 रन बनाकर इमाद वसीम का शिकार बने।

    अंत में रोशोन प्राइमस ने कुछ अच्छे शॉट लगाते हुए 20 गेंद में 37 रन बनाए। हालांकि, वह भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने तीन विकेट चटकाए तो सलमान इरशाद और क्रिस ग्रीन को दो-दो विकेट मिला।

    comedy show banner
    comedy show banner