Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लंबे फॉर्मेट की खूबसूरती की याद दिलाते थे', प्रधानमंत्री मोदी ने चेतेश्वर पुजारा को लिखा लेटर

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 06:59 PM (IST)

    Cheteshwar Pujara PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दृढ़ खेल शैली टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती की याद दिलाती थी। पुजारा ने पिछले रविवार को अपने मैचों के शानदार करियर का अंत करते हुए संन्यास की घोषणा की थी।

    Hero Image
    हाल ही में पुजारा ने किया था संन्‍यास का एलान। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली, पीटीआई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दृढ़ खेल शैली टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती की याद दिलाती थी। पुजारा ने पिछले रविवार को अपने मैचों के शानदार करियर का अंत करते हुए संन्यास की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुजारा को लिखे पत्र में मोदी ने कहा, क्रिकेट के छोटे प्रारूपों के प्रभुत्व वाले युग में आप खेल के लंबे प्रारूप की खूबसूरती की याद दिलाते थे। आपके अदम्य स्वभाव और लंबे समय तक एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता ने आपको भारतीय बल्लेबाजी क्रम का आधार बनाया। भारत के पुजारा ने प्रधानमंत्री के इस पत्र की प्रति को इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया और प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

    प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा कि आपका उत्कृष्ट करियर, विशेष रूप से विदेशों में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में, कौशल और दृढ़ संकल्प के क्षणों से भरा पड़ा है। उदाहरण के लिए खेल प्रेमी आस्ट्रेलिया में टेस्ट जैसे मौकों को हमेशा याद रखेंगे, जब आपने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की पहली ऐतिहासिक सीरीज की जीत की नींव रखी थी।

    मध्य प्रदेश के चार फुटबॉल जर्मनी में लेंगे प्रशिक्षण

    मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले शहडोल के विचारपुर गांव के चार फुटबॉल खिलाड़ी और एक प्रशिक्षक जर्मनी में प्रशिक्षण लेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में दी।

    विचारपुर के लगभग हर घर में एक फुटबॉल खिलाड़ी है। इस गांव के 80 से अधिक युवा राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले चुके हैं। फुटबॉल प्रेम के कारण इस गांव की प्रसिद्धि इतनी हो चुकी है कि प्रधानमंत्री 'मन की बात' कार्यक्रम में दो बार इसका उल्लेख कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- 'टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान मत देना लड़कों', रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा ने युवाओं को दिया बड़ा मैसेज, सेलेक्शन को लेकर मारे ताने

    यह भी पढ़ें- चेतेश्‍वर पुजारा ने बताया टेस्‍ट में कौन है नंबर-3 के लिए बेस्‍ट, अपने भविष्‍य को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा