Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेतेश्‍वर पुजारा ने बताया टेस्‍ट में कौन है नंबर-3 के लिए बेस्‍ट, अपने भविष्‍य को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा

    हाल ही में संन्‍यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को अपने करियर के अगले पड़ाव में कोचिंग या बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं है। संन्‍यास के बाद अब चेतेश्‍वर पुजारा ने फ्यूचर प्‍लान से लेकर अन्‍य मुद्दों पर खुलकर बात की है। उन्‍होंने अपने करियर में 100 से ज्‍यादा टेस्‍ट खेले थे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Thu, 28 Aug 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    हाल ही में पुजारा ने लिया था संन्‍यास। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में संन्‍यास का एलान करने वाले भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को अपने करियर के अगले पड़ाव में कोचिंग या बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भूमिका निभाने में कोई आपत्ति नहीं है। संन्‍यास के बाद अब पुजारा ने फ्यूचर प्‍लान से लेकर अन्‍य मुद्दों पर खुलकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रॉडकास्टिंग कार्य में मजा आया

    पीटीआई से बातचीत में पुजारा ने कहा, "मुझे ब्रॉडकास्टिंग कार्य में निश्चित रूप से मजा आया है। इसलिए मैं इसे जरूर जारी रखूंगा। जब कोचिंग या एनसीए (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में किसी भी काम की बात आती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं। मैंने अभी तक इस बारे में गंभीरता से नहीं सोचा है। जब भी कोई मौका आएगा, मैं उस पर फैसला लेने की कोशिश करूंगा। मैंने पहले भी कहा है कि मैं खेल से जुड़ा रहना चाहता हूं। मैं भारतीय क्रिकेट में जिस भी तरह से योगदान दे सकता हूं, मुझे ऐसा करने में खुशी होगी।"

    इस बात पर जताई चिंता

    पुजारा ने बिना किसी पछतावे के खेल छोड़ दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि आजकल टेस्ट क्रिकेट पारंपरिक तरीके से शायद ही खेला जाता है। टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी का पारंपरिक रूप एक लुप्त होती कला है। क्या यह पुजारा जैसे किसी खिलाड़ी को दुखी करता है? पुजारा ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि मैं दुखी हूं। मुझे अब भी लगता है कि मौजूदा दौर में भी एक क्लासिक टेस्ट खिलाड़ी के लिए गुंजाइश है। लेकिन समय बदल गया है। समय के साथ आगे बढ़ना जरूरी है।"

    आपको तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए

    दिग्‍गज टेस्‍ट क्रिकेटर ने कहा, "अगर मुझे किसी युवा खिलाड़ी को कुछ कहना हो, तो मैं कहूंगा कि आपको खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलना चुनना चाहिए।" इसका कारण यह है कि खिलाड़ियों को आईपीएल या वनडे टीम में उनके प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुना जा रहा है। इसलिए जब आप व्‍हाइट बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपको भारतीय टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल जाता है। उन्होंने अभिमन्यु ईश्वरन और करुण नायर का भी उदाहरण दिया जो रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में शामिल हो रहे हैं।

    केएल राहुल की तारीफ की

    पुजारा ने कहा, "तो उन खिलाड़ियों के लिए अभी भी गुंजाइश है जो रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट टीम में चुने जा रहे हैं।" इंग्लैंड सीरीज में केएल राहुल बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने टॉप ऑर्डर में पुराने अंदाज में खेला और मनचाहे रिजल्‍ट हासिल किए। पुजारा ने कहा, "वह इस समय हमारी टीम में मौजूद सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं। वह भारतीय टीम के सबसे तकनीकी रूप से सक्षम खिलाड़ियों में से एक हैं। साथ ही यह अच्छी बात है कि वह पारी की शुरुआत कर रहे हैं जो पूरी टीम के लिए नींव भी तैयार कर रहा है।

    2 साल से नहीं खेला टेस्‍ट

    पुजारा ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 में खेला था, लेकिन वह सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट में एक्टिव रहे। जब वह इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे थे, तब वह एक और घरेलू सीजन खेलने की योजना बना रहे थे, लेकिन राजकोट वापस आकर उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया। पुजारा ने संन्‍यास को लेकर कहा, "धीरे-धीरे यह बात समझ आ रही है। साथ ही मैं अपने परिवार, दोस्तों, साथियों, जिन कोचों के साथ मैंने काम किया है और क्रिकेट फैंस द्वारा दिए गए प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं।"

    ऐसे लिया संन्‍यास का फैसला

    क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास ने पुजारा को खेल को अलविदा कहने के लिए प्रेरित किया? इस सवाल के जवाब में पुजारा ने कहा, "जब मैं यूके में था, तो मैं वास्तव में इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। घर वापस आने के बाद जब मैं रणजी ट्रॉफी की तैयारी शुरू करने वाला था, तो मैं अपने परिवार, अपने दोस्तों और अपने कुछ साथियों से बात करना चाहता था। इस सीजन में मेरे खेलने के बारे में उनकी क्या राय है?

    युवाओं को दिया जाए मौका

    उन्‍होंने कहा, "क्योंकि मुझे पता था कि अगर मैं एक और सीजन खेलता हूं, तो मैं टीम में अपनी जगह बनाए रखूंगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहता था। मुझे पूरा यकीन नहीं था कि मैं पूरे सीजन खेलना जारी रखूंगा। इसलिए मैंने सोचा कि मेरे लिए आगे बढ़ने और सौराष्ट्र टीम का हिस्सा बन सकने वाले युवा खिलाड़ियों को मौका देने का यही सबसे अच्छा समय है।"

    विराट ने जताया था आभार

    हाल ही में विराट कोहली ने कहा था पुजारा ने 3 नंबर पर खेलकर उनका काम आसान किया। कोहली के इस बयान पर पुजारा ने कहा, "यह विराट की तरफ से एक अच्छी तारीफ है। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अगर वह कह रहे हैं कि मैंने उनका काम आसान कर दिया है, तो मुझे वाकई गर्व है क्योंकि अगर आप टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं, तो आपका काम यह सुनिश्चित करना है कि चौथे, पांचवें, छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बैटर के लिए आप काम आसान करें।"

    3 नंबर पर कौन खेलेगा

    पुजारा के जाने के बाद से भारत को कोई ठोस नंबर तीन बल्लेबाज नहीं मिला है। क्या उन्हें लगता है कि मौजूदा टीम में कोई भी लंबे समय तक इस मुश्किल भूमिका को निभा सकता है? इस सवाल पर पुजारा ने कहा, "इस समय यह कहना बहुत मुश्किल है। भारतीय टीम में कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी ने इस सफर की अच्छी शुरुआत की है। हमने उनकी बल्लेबाजी में कुछ क्षमता देखी है। करुण नायर ने भी 50 रन बनाए, हालांकि वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे थे। साई और करुण दोनों ने आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं दिखाई हैं।"

    यह भी पढ़ें- 'टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान मत देना लड़कों', रिटायरमेंट के बाद चेतेश्वर पुजारा ने युवाओं को दिया बड़ा मैसेज, सेलेक्शन को लेकर मारे ताने