Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनेगी इंडिया! ऑस्ट्रेलिया का गुरूर तोड़ने का मौका; देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल रविवार 9 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में अब तक हा ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल शुरू होने में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। रविवार, 9 को 2 बजे टॉस होगा और 2:30 बजे भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले का आगाज होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक हार का मुंह नहीं देखने वाली भारतीय टीम के पास चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे सफल टीम बनने का मौका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 2-2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से और 2013 में अकेले ही चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। दूसरी और ऑस्ट्रेलिया टीम 2006 और 2009 में चैंपियन बनी थी। ऐसे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर सबसे सफल टीम बनने का मौका है। इतना ही भारतीय टीम 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने जा रही है।
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙁𝙄𝙉𝘼𝙇𝙎 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/HYAJl7biEo#TeamIndia | #INDvAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/k67s4fLKf3
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी विनर और रनर-अप लिस्ट
- चैंपियंस ट्रॉफी 1998: साउथ अफ्रीका, रनर-अप: वेस्टइंडीज
- चैंपियंस ट्रॉफी 2000: न्यूजीलैंड, रनर-अप: भारत
- चैंपियंस ट्रॉफी 2002: भारत-श्रीलंका, रनर-अप:
- चैंपियंस ट्रॉफी 2004: वेस्टइंडीज, रनर-अप: इंग्लैंड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2006: ऑस्ट्रेलिया, रनर-अप: वेस्टइंडीज
- चैंपियंस ट्रॉफी 2009: ऑस्ट्रेलिया, रनर-अप: न्यूजीलैंड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत, रनर-अप: इंग्लैंड
- चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान, रनर-अप: भारत
1998 में हुई थी शुरुआत
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 से हुई थी। इसके जनक पूर्व BCCI अध्यक्ष और तत्कालीन ICC चेयरमैन जगमोहन डालमिया थे और तब इसका नाम आईसीसी नॉकआउट था। ICC ने फैसला किया कि जिन देशों के पास टेस्ट दर्जा नहीं है वहां क्रिकेट को बढ़ावा देने और उनके लिए फंड जुटाने के लिए एक टूर्नामेंट वहां आयोजित कराना चाहिए। ऐसे में हर दो साल में चैंपियंस ट्रॉफी कराने का निर्णय लिया गया।
ऐसे में पहली बार टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया। उस समय बांग्लादेश टेस्ट प्लेइंग नेशन नहीं था। 2000 में केन्या में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई। साल 2002 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी टेस्ट प्लेइंग नेशन में खेली गई। पहली बार श्रीलंका इसका मेजबान बना और संयुक्त रूप से चैंपियन भी रहा। 2002 में ही मिनी वर्ल्ड कप के नाम से जाने जाने वाले इस टूर्नामेंट का नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।