Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs BAN: 'माफ करना बापू...' कैच छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने हाथ जोड़कर मांगी अक्षर पटेल से माफी

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 05:08 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए। रोहित शर्मा ने स्लिप में उनकी गेंद पर कैच छोड़ दिया। रोहित इससे काफी निराश थे और उन्होंने बीच मैदान पर अक्षर पटेल से माफी मांगी। अगर रोहित ये कैच पकड़ लेते तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन जाते।

    Hero Image
    रोहित शर्मा के कारण हैट्रिक नहीं ले पाए अक्षर पटेल

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में अक्षर पटेल से इतिहास रचने का मौका छीन लिया। अक्षर हैट्रिक पर थे, लेकिन स्लिप में खड़े रोहित आसान सा कैच नहीं लपक गए और इसके कारण बाएं हाथ का स्पिनर अपने इंटरनेशनल करियर की पहली हैट्रिक लेन से चूक गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित को भी इस बात का काफी पछतावाा था और जैसे ही उन्होंने कैच छोड़ा उनको पता चल गया कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है। अक्षर तो कप्तान से ज्यादा कुछ कह नहीं सके और हंसने लगे, लेकिन रोहित को अपन गलती का पछतावा था।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारतीय टीम की फील्डिंग को लग गई पाकिस्‍तान की नजर, दिग्‍गजों ने छोड़े लप्‍पू से कैच

    हाथ जोड़कर मांगी माफी

    नौवें ओवर में अक्षर पटेल गेंदबाजी करने आए थे। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर विकेट ले लिया। तंजीद हसन को उन्होंने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। अगली ही गेंद पर उन्होंने मुश्फीकुर रहीम को पवेलियन की राह दिखाई। अब अक्षर हैट्रिक पर थे। उनके सामने थे जाकिर अली। अक्षर की गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े रोहित के पास गई। रोहित के लिए ये कैच आसान था, लेकिन वह जल्दबाजी में कैच छोड़ बैठे।

    इसके बाद रोहित को काफी पछतावा हुआ। उन्होंने जमीन पर हाथ मारा और जब उठे तो चेहर पर दुख साफ नजर आ रहा है। रोहित ने इसके बाद दोनों हाथ जोड़ते हुए अक्षर पटेल से माफी मांगी। उनका ये वीडियो इस समय वायरल है।

    रच देते इतिहास

    रोहित अगर ये कैच ले लेते तो अक्षर पटेल इतिहास रच देते। वह चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाते। इसके अलावा किसी भी आईसीसी इवेंट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले स्पिनर बनते। यही नहीं, वह अपने आईसीसी वनडे इवेंट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Champions trophy 2025: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, टीम इंडिया को जख्म देने वाला तूफानी बल्लेबाज बाहर