Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की फिर हुई किरकिरी, Champions Trophy 2025 में ड्यूटी से इनकार करने पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बर्खास्त

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 11:31 PM (IST)

    Champions Trophy 2025 पाकिस्‍तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है। हालांकि यह टूर्नामेंट विभिन्‍न कारणों से विवादों से घिरा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सुरक्षा ड्यूटी करने से इनकार करने पर 100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्‍त कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को जो जिम्‍मेदारी दी गई थी उन्‍हें वो पूरा नहीं कर सके।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान में 100 से ज्‍यादा पुलिसकर्मियों को मिली कड़ी सजा

    प्रेट्र, लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सुरक्षा ड्यूटी करने से इनकार करने पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। पंजाब पुलिस ने इस कदम को अभूतपूर्व बताया है। बर्खास्त पुलिसकर्मी सुरक्षा बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 'नौकरी से बर्खास्त 100 से ज्यादा इन पुलिसकर्मियों में कई अधिकारी भी शामिल हैं। ये लोग कई बार ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए थे। कई ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपनी ड्यूटी करने से इनकार कर दिया था।'

    पुलिसकर्मियों की लापरवाही

    अधिकारी ने कहा, 'पुलिसकर्मियों को गद्दाफी स्टेडियम लाहौर और निर्धारित होटल के बीच यात्रा के दौरान टीम को सुरक्षा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन या तो वे अनुपस्थित रहे या अपनी जिम्मेदारी संभालने से सीधे-सीधे इनकार कर दिया।'

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान इतने पैसों का क्या किया? बारिश ने खोली बदइंतजामी की पोल, कैफ ने लगाया फंड का गलत इस्तेमाल का आरोप

    आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने इस मुद्दे का संज्ञान लिया और सवालों के घेरे में आए पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की सुरक्षा का मुद्दा हो तो लापरवाही सहन नहीं की जा सकती।'

    आतंक का डर सताया

    पाकिस्‍तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें आतंकी साया मंडरा रहा है। न्‍यूजीलैंड और बांग्‍लादेश के बीच सोमवार को मुकाबले के दौरान रचिन रवींद्र से मिलने के लिए एक प्रशंसक 12 हजार पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुस गया था।

    एक इस्लामवादी राजनीतिक दल का कथित समर्थक न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मैच के दौरान मैदान में घुसा । समाचार एजेंसी एपी के अनुसार तहरीक-ए-लब्बैक (टीएलपी) नेता साद रिजवी की तस्वीर वाला घुसपैठिया न्यूजीलैंड के क्रिकेटर रचिन रवींद्र के करीब आने और गले लगने में कामयाब रहा, जिससे कीवी बल्लेबाज भी नाराज हो गया।

    भारत दुबई में खेल रहा मैच

    याद दिला दें कि भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्‍तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आईसीसी की सह‍मति के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हाइब्रिड मॉडल लागू तैयार किया गया और भारतीय टीम के सभी मैच दुबई में आयोजित कराने की ठानी गई। भारत ने अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy में आतंक का डर सताया, 12 हजार पुलिसकर्मी को चकमा देकर मैदान में घुसा आतंकवादी? Rachin Ravindra को लगाया गले